सबकी नजरें आज पीएम मोदी पर, लोकसभा में दे सकते हैं राहुल गांधी को जवाब
नयी दिल्ली : लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जवाब देंगे जिसका विपक्ष भी काफी इंतजार कर रहा है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आज भी संसद का सत्र हंगामेदार हो सकता है. मोदी सरकार पर विपक्ष लगातार जेएनयू, रोहित वेमुला, पाकिस्तान नीति और पठानकोट हमले जैसे मुद्दों पर […]
नयी दिल्ली : लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जवाब देंगे जिसका विपक्ष भी काफी इंतजार कर रहा है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आज भी संसद का सत्र हंगामेदार हो सकता है. मोदी सरकार पर विपक्ष लगातार जेएनयू, रोहित वेमुला, पाकिस्तान नीति और पठानकोट हमले जैसे मुद्दों पर कटाक्ष कर रहा है. इन मुद्दों पर पीएम के जवाब का सबको बेसब्री से इंतज़ार है.
बुधवार को राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई तीखे हमले किए जिसका जवाब आज वे दे सकते हैं. बुधवार को राहुल गांधी ने काले धन को लेकर सिर्फ फेयर एंड लवली कहकर टिप्प्णी नहीं की बल्कि उन्होंने पीएम मोदी पर कई तगड़े हमले किए.
राहुल के भाषण के बाद सरकार के तीन बड़े मंत्रियों राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली को जवाब देने सामने आना पड़ा. हालांकि जवाब देते हुए सरकार के मंत्रियों ने राहुल गांधी का सिर्फ मजाक ही उड़ाया. ऐसे में अब सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि पीएम मोदी राहुल गांधी को क्या जवाब देते हैं.