मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के 43,665 गांवों की सडकों पर रोशनी के लिए इस्तेमाल होने वाले सीएफएल बल्बों को हटाकर ऊर्जा के लिहाज से दक्ष एलईडी बल्ब लगाने का फैसला किया है. ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखकर बवांकुले ने कहा कि इस संदर्भ में योजना को मंजूरी दे दी गई है. बवांकुले ने कहा, ‘ऊर्जा के लिहाज से दक्ष एलईडी बल्बों के इस्तेमाल से 60 प्रतिशत ऊर्जा की बचत होगी. ये बल्ब लंबे समय तक चलते हैं और इस तरह से ये किफायती भी हैं.’
‘वर्ष 2014 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, राज्य में लगभग 43,665 गांव हैं. यदि हम मान लें कि हर गांव में सडक पर रोशनी के लिए 60 वाट के 50 बल्ब भी लगे हैं तो इससे भारी लोड वाली अवधि में बिजली की बढने वाली मांग का अंदाजा लगाया जा सकता है. एलईडी के इस्तेमाल से इस अवधि में अतिरिक्त लोड को 50 प्रतिशत कम किया जा सकता है.’
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत, गांवों को 90 प्रतिशत सब्सिडी पर एलईडी बल्ब उपलब्ध करवाए जाएंगे. 10 प्रतिशत कीमत का वहन ग्राम पंचायत को करना होगा. बवांकुले ने कहा, ‘इस योजना के लिए कोष जिला परिषद योजनाओं, सांसद/विधायक कोषों और ऐसी अन्य योजनाओं से उपलब्ध होगा.’