भारत माता की जय नहीं बोलना सीखाने वालों की बड़ी संख्या : मोहन भागवत
नागपुर : जेएनयू में राष्ट्रविरोधी लगने के 25 दिन बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सांकेतिक रूप से इस मुद्दे पर मुंह खोला है. संघ प्रमुख ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि ऐसा दिन आ गये हैं कि बताना पड़ता है कि भारत माता की जय बोलना चाहिए. यह नयी पीढ़ी […]
नागपुर : जेएनयू में राष्ट्रविरोधी लगने के 25 दिन बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सांकेतिक रूप से इस मुद्दे पर मुंह खोला है. संघ प्रमुख ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि ऐसा दिन आ गये हैं कि बताना पड़ता है कि भारत माता की जय बोलना चाहिए. यह नयी पीढ़ी को बताना, सीखाना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि यह स्वभाविक होना चाहिए कि भारत माता कि जय बोलना चाहिए. उन्होंने कहा, लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो कहते हैं ऐसा मत कहो. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग ज्यादा हैं, दिखते भी हैं. उल्लेखनीय है कि नौ फरवरी को जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारे लगे थे.