पढें राहुल गांधी ने PM MODI के कटाक्ष का क्या दिया जवाब
नयी दिल्ली : लोकसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला किया. पीएम के इस कटाक्ष पर जब राहुल गांधी से प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि आपने मुझे भी सुना और आपने प्रधानमंत्री को भी सुना. आप बेहतर समझ सकते […]
नयी दिल्ली : लोकसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला किया. पीएम के इस कटाक्ष पर जब राहुल गांधी से प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि आपने मुझे भी सुना और आपने प्रधानमंत्री को भी सुना. आप बेहतर समझ सकते हैं कि क्या ठीक है. पीएम के लोकसभा में चर्चा के दौरान कही गई बातों पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि दो साल में एनडीए की सरकार डूबने लगी है और डूबते को तिनके के सहारा. तिवारी ने कहा कि यही कारण है कि प्रधानमंत्री ने चर्चा के दौरान पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का जिक्र किया.
Aapne mujhe bhi sunaa, aapne PM ko bhi sunaa. You know better: Rahul Gandhi on PM's speech in LS
— ANI (@ANI) March 3, 2016
गौरतलब है कि लोकसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का जिक्र किया. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के उद्धरण पढ़कर विपक्ष पर जोरदार हमला किया. पीएम ने लोकसभा ने बिना नाम लिए राहुल गांधी को मंदबुद्धि तक कह दिया. उनके अध्यादेश फाड़ने की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि ये देश 27 सितंबर 2013 की तारीख नहीं भूल सकता जब तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह अमेरिका में थे तब यहां एक अध्यादेश फाड़ा गया.