नयीदिल्ली : माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने आज राज्यसभा में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस पेश किया.येचुरी का आरोप है कि स्मृति ने उनके खिलाफ देवी दुर्गा के मुद्दे पर ‘‘बेबुनियाद आरोप’ लगाए.
राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को लिखे एक पत्र में येचुरी ने आसन से संरक्षण की मांंग करते हुए कहा कि सदन में 26 फरवरी को कार्रवाई के दौरान उन पर लगाए गए आरोपों के चलते उन्हें कई फोन कॉल और धर्म की अवज्ञा संबंधी और अश्लील शब्दों वाले संदेश तथा धमकियां मिल रही हैं.
पत्र में उन्होंने कहा है ‘‘26 फरवरी को बहस के दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री ने मेरे खिलाफ पूरी तरह बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाए. आरोपों में कहा गया था कि मैंने देवी दुर्गा के लिए कुछ निंदात्मक टिप्पणियां की हैं.’ उन्होंने पत्र में कहा है कि सदन में चली लंबी बहस में इस तरह का कोई संदर्भ ही नहीं था. बेबुनियाद आरोप लगाए जाने के बाद से वह लगातार धमकियों, संत्रास और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं जिसके कारण सांसद के तौर पर उनका कामकाज तथा दायित्व बाधित हो रहा है. ‘‘यह सांसद के तौर पर मेरे विशेषाधिकार हनन का स्पष्ट मामला है.’ इस मुद्दे पर आसन के हस्तक्षेप की मांग करते हुए येचुरी ने कहा ‘ये आरोप मुझ पर सदन में लगाए गए और कार्यवाही के हिस्से के तौर पर रिकॉर्ड में हैं. इन आरोपों की प्रकृति की गंभीरता को देखते हुए मैं अपने अधिकारों की और इस सदन का सदस्य होने के नाते विशेषाधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपसे हस्तक्षेप करने की अपेक्षा करता हूं.’