JNU में बोला कन्हैया कुमार : देश में आजादी चाहिए, देश से नहीं
नयी दिल्ली : जमानत पर रिहा होने के बाद गुरुवार को तिहाड़ जेल से निकले जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने सीधे मोदी सरकार पर हमला किया. कन्हैया ने संविधान और न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमें आजादी चाहिए, लेकिन देश से नहीं, देश में आजादी चाहिए.भुखमरी, भ्रष्टाचार, जातिवाद से आजादी […]
नयी दिल्ली : जमानत पर रिहा होने के बाद गुरुवार को तिहाड़ जेल से निकले जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने सीधे मोदी सरकार पर हमला किया. कन्हैया ने संविधान और न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमें आजादी चाहिए, लेकिन देश से नहीं, देश में आजादी चाहिए.भुखमरी, भ्रष्टाचार, जातिवाद से आजादी चाहते हैं. समस्याआें से आजादी चाहते हैं.
इसके पहले कन्हैया को शाम करीब साढ़े छह बजे जेल से रिहा किया गया. दिल्ली हाइकोर्ट ने बुधवार को उसे छह महीने की अंतरिम जमानत दी थी. उसे इस शर्त पर जमानत दी गयी कि वह जांच में सहयोग करेगा और उसे जब और जहां भी जरूरी पड़े पुलिस के सामने पेश होना होगा. उसे जेएनयू परिसर में आयोजित किये गये एक कार्यक्रम के सिलसिले में 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.
देर रात कन्हैया ने जेएनयू परिसर में आयोजित छात्रों की एक सभा को संबोधित किया. उन्हाेंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा : माेदी जी ने ट्वीट किया है कि सत्यमेव जयते. हम भी उनसे कहते हें- सत्यमेव जयते. हमारी लड़ाई कमजाेर नहीं पड़ेगी जब तक जेल में चना रहेगा, आना-जाना लगा रहेगा.