नयी दिल्ली : जमानत पर रिहा होने के बाद गुरुवार को तिहाड़ जेल से निकले जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने जहां सीधे मोदी सरकार पर हमला किया वहीं उसकी रिहाई से आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बार फिर इस मामले को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया और अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मैंने कई बार बोला था -"मोदी जी, स्टूडेंट्स से पंगे मत लो। मोदी जी नहीं माने." रिहाई के बाद कन्हैया का बयान आया जिसकी तारीफ भी केजरीवाल ने जमकर की.
मैंने कई बार बोला था -"मोदी जी, स्टूडेंट्स से पंगे मत लो। मोदी जी नहीं माने।"
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 4, 2016
कन्हैया और JNU ने देश में फर्ज़ी राष्ट्रवादियों की
खतरनाक विचारधारा के खिलाफ निर्णायक जंग की उम्मीद जगा दी है। https://t.co/fdV2MCsDQS— Manish Sisodia (@msisodia) March 4, 2016
साहेब😜🙏
हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की😊 #KanhaiyaKumar— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 3, 2016
साहेब,ये छोटा रिचार्ज नेटवर्क न उड़ा दे?😳🙏#KanhaiyaKumar
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 3, 2016
कन्हैया ने अपने बयान में संविधान और न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमें आजादी चाहिए, लेकिन देश से नहीं, देश में आजादी चाहिए. भुखमरी, भ्रष्टाचार, जातिवाद से आजादी चाहते हैं. समस्याओं से आजादी चाहते हैं. आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कन्हैया की रिहाई पर कहा कि कन्हैया और जेएनयम ने देश में फर्ज़ी राष्ट्रवादियों की खतरनाक विचारधारा के खिलाफ निर्णायक जंग की उम्मीद जगा दी है. वहीं आप नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि साहेब, हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की. अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि साहेब,ये छोटा रिचार्ज नेटवर्क न उड़ा दे?
बीहट में जश्न
बेगूसराय में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई के बाद उसके गांव में जश्न का माहौल हो गया़ बीहट के लोगों ने जम कर आतिशबाजी की. बीहट गांव के 22 टोलों में पूरी रात जश्न का माहौल रहा. गुरुवार की सुबह से कन्हैया के घर लोगों का आना-जाना शुरू हो गया़ पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कन्हैया के पैतृक आवास पर पहुंच कर परिजनों एवं उसकी मां नीमा देवी एवं पिता जयशंकर सिंह को बधाई दी. इस दौरान परिजनों ने पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को मुंह मीठा कराया. दूसरी ओर, जिले की विभिन्न जगहों बलिया, बेगूसराय, बरौनी, तेघड़ा सहित अन्य शहरों के शुभचिंतकों ने कन्हैया के घर पहुंच बधाई दी. इधर, परिजनों ने गृह मंत्रालय से कन्हैया की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
दिल्ली के दोस्तों का जमावड़ा, गूंजे जनवादी गीत
जामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली एआइएसएफ छात्र संगठन के सदस्य सुमित कुमार, जोहेब सुलेमान आदि भी मौजूद थे. लोगों ने कार्यानंद भवन से जुलूस निकाला. सभा की अध्यक्षता एआइएसएफ के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रूपक कुमार ने की. इस दौरान संगठन के सदस्यों ने जनवादी गीत गाये.
जेएनयूटीए चाहती है कि रजिस्ट्रार हटे
जेएनयू शिक्षक संघ ने प्रतिष्ठित संस्थान की ‘छवि खराब करने के लिए अभियान’ चलाने का आरोप लगाते हुये विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार भूपिंदर जुत्शी को हटाने की मांग की है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जुत्शी का कार्यकल 31 मार्च 2016 तक करना विश्वविद्यालय के नियमों और अध्यादेश का ‘उल्लंघन’ है जिसमें एक नियमित रजिस्ट्रार की सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष निर्धारित की गयी है. जेएनयूटीए :जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन: ने दावा किया कि वह नौ मार्च को 62 साल के हो जाएंगे.