नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अगले तीन वर्ष में सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को रेल क्रॉसिंग से मुक्त बनाने के लिए सेतु भारतम परियोजना की शुरुआत की. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि 208 जगहों पर रेल ओवर ब्रिज और अंडरपास की पहचान की गई है. 2019 तक नेशनल हाईवे को रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त करने की यह योजना है. परियोजना में 1500 नए पुल बनाए जायेंगे.
Railways won't run successfully by only applause. We decided to change and extend Rail lines and gauges-PM Modi
— ANI (@ANI) March 4, 2016
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने इस परियोजना में व्यापक दृष्टिकोण डाला है. हम जानते हैं कि हमें इसमें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा लेकिन हम इसे अपनी इच्छा शक्ति से पूरा करेंगे. रेलवे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमने रेलवे का फोकस बदल दिया है. रेलवे में बदलाव पर किसी का ध्यान नहीं गया. तालियां बजाने से रेल नहीं चलेगा.
Rural roads have got lot of resources in this year's Budget. Its a focus area for us- PM Modi
— ANI (@ANI) March 4, 2016
पीएम ने कहा कि पहले रेल बजट कुछ सांसदों को ध्यान में रखकर बनाया जाता था लेकिन इस बार हमने ऐसा बजट तैयार किया है जिससे देश को फायदा होगा. देश केवल कुछ लोगों को ध्यान में रखकर नहीं चल सकता. पीएम ने कहा कि हमारे इस बार के बजट में गांवों पर फोकस किया गया है. गांवों की सड़कों के लिए बजट में धन दिया गया है. गांव की सड़क अच्छी होंगी तो वहां का विकास होगा.