पीएम मोदी ने की ”सेतु भारतम परियोजना” की शुरुआत कहा- केवल तालियां बजाने से रेल नहीं चलेगा

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अगले तीन वर्ष में सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को रेल क्रॉसिंग से मुक्त बनाने के लिए सेतु भारतम परियोजना की शुरुआत की. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि 208 जगहों पर रेल ओवर ब्रिज और अंडरपास की पहचान की गई है. 2019 तक नेशनल हाईवे को रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 10:15 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अगले तीन वर्ष में सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को रेल क्रॉसिंग से मुक्त बनाने के लिए सेतु भारतम परियोजना की शुरुआत की. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि 208 जगहों पर रेल ओवर ब्रिज और अंडरपास की पहचान की गई है. 2019 तक नेशनल हाईवे को रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त करने की यह योजना है. परियोजना में 1500 नए पुल बनाए जायेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने इस परियोजना में व्यापक दृष्टिकोण डाला है. हम जानते हैं कि हमें इसमें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा लेकिन हम इसे अपनी इच्छा शक्ति से पूरा करेंगे. रेलवे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमने रेलवे का फोकस बदल दिया है. रेलवे में बदलाव पर किसी का ध्‍यान नहीं गया. तालियां बजाने से रेल नहीं चलेगा.

पीएम ने कहा कि पहले रेल बजट कुछ सांसदों को ध्‍यान में रखकर बनाया जाता था लेकिन इस बार हमने ऐसा बजट तैयार किया है जिससे देश को फायदा होगा. देश केवल कुछ लोगों को ध्‍यान में रखकर नहीं चल सकता. पीएम ने कहा कि हमारे इस बार के बजट में गांवों पर फोकस किया गया है. गांवों की सड़कों के लिए बजट में धन दिया गया है. गांव की सड़क अच्छी होंगी तो वहां का विकास होगा.

Next Article

Exit mobile version