जामनगर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आतंकवादियों के सफाए के लिए मुंबई हमलों सहित विभिन्न आतंकवाद रोधी अभियानों में शामिल भारतीय वायुसेना की विशिष्ट 119 हेलीकॉप्टर यूनिट को उसके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए आज सम्मानित किया. प्रणब ने भारतीय वायुसेना की लडाकू और बमवर्षक स्क्वाड्रनों को ‘घातकता प्रदान करने वाले’ हवाई शस्त्रागार ‘28 इक्विपमेंट डिपो’ को ‘कलर्स’ भी प्रदान किए. महत्वपूर्ण एवं सबसे पुराने वायुसेना स्टेशनों में से एक वायुसैनिक प्रतिष्ठान में एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत शांति एवं समानता के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है जिसके लिए देश को प्रभावी प्रतिरोधक क्षमता और मजबूत रक्षा बल की आवश्यकता है.
राष्ट्रपति ने कहा, ‘राष्ट्र चौतरफा आर्थिक वृद्धि और अपने नागरिकों के सामाजिक सशक्तिकरण के लिए कडा परिश्रम कर रहा है. हम अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए निर्माण क्षमता निर्मित करने पर समान रूप से केंद्रित हैं.’ उन्होंने वायुसेना कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारे सशस्त्र बल हमें किसी आक्रमण का सामना करने और देश के हितों की रक्षा करने में राष्ट्र की क्षमता पर विश्वास प्रदान करते हैं. हवाई योद्धा, जो आज हमारे सामने खडे हैं, सेवा मूल्यों के सर्वोच्च मानकों को बरकरार रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में साहस और संकल्प को प्रतीक बनाते हैं.’
रक्षा बलों के सर्वोच्च कमांडर प्रणब ने कहा कि भारतीय वायुसेना भारतीय नभ और राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी भूमिका को पूरा करती रही है और इसने प्राकृतिक आपदाओं के समय नागरिकों की मदद भी की है.