कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से खोदा गया सुरंग मिला, बड़े साजिश की बू

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत का पर्दाफाश करते हुए बीएसएफ ने 30 मीटर लंबे एक ऐसे सुरंग का पता लगाया है, जो पाकिस्तान से भारत तक फैला हुआ है. भारत की सीमा में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ के एक बड़े प्लान को नाकाम किया गया है. इस सुरंग का पता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 3:15 PM

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत का पर्दाफाश करते हुए बीएसएफ ने 30 मीटर लंबे एक ऐसे सुरंग का पता लगाया है, जो पाकिस्तान से भारत तक फैला हुआ है. भारत की सीमा में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ के एक बड़े प्लान को नाकाम किया गया है. इस सुरंग का पता लगते ही बीएसएफ के आईजी आरके शर्मा ने पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है. कश्मीर के आर एस पुरा सेक्टर में बीएसएफ ने एक सुरंग का पता लगाया है. जिसे पाकिस्तान की तरफ से खोदा गया था. सुरंग 30 मीटर लंबा है. सुरंग इतना बड़ा है कि इसमें दो से तीन व्यक्ति एक साथ खड़े होकर चल सकते हैं.

कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से खोदा गया सुरंग मिला, बड़े साजिश की बू 2

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2012 से अब तक 4 सुरंगों का पता लगाया जा चुका है. वर्ष 2012 और 2014 में जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में दो सुरंगों का पता लगाया गया था. इसके अलावा 2013 में सांबा सेक्टर में एक सुरंग मिली थी. ये सभी सुरंगे आधुनिक तरीके से खोदी गई हैं. जिससे साफ है कि इन्हें बड़ी प्लानिंग के तहत बनाया गया है. गौरतलब है कि सीमा पर सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से पाकिस्‍तान की ओर से घुसपैठ के सभी प्रयास विफल हो रहे हैं. ऐसे में यहां आतंक फैलाने के लिए सुरंग के रास्ते भारत में घुसने का प्रयास किया जा रहा है.

इस सुरंग का पता ऐसे समय में लगाया गया है जब अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है. अमरनाथ यात्रा पर हर साल आतंकी खतरे का अंदेशा बना रहता है. इस यात्रा के मद्देनजर सरकार सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करती है. रिपोर्ट के मुताबिक सेना को जैसे ही इस सुरंग के बारे में पता चला इसकी जानकारी पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग में दी गयी और उन्हें इस बारे में बताया गया.

Next Article

Exit mobile version