नयी दिल्ली : देशद्रोह के आरोप में जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और नरेंद्र मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा.कन्हैया ने बारबार दोहराया कि वह नेता नहीं हैं, छात्र हैं और नेताओं की तरह सवालों से भागेंगे नहीं.
कन्हैया ने कहा, जेएनयू आज लोकतंत्र के लिए लड़ रहा है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को बुलाने के पीछे यही कारण है कि हम सभी लोगों को यह बता सकें कि हम आपके टैक्स के पैसे से यहां पढ़ रहे हैं हम आपको बताना चाहते हैं कि यहां पढ़ने वाले छात्र कभी देशद्रोही नहीं हो सकते हैं.उन्होंनेकहाकिअफजलगुरुमेराआइकन नहींहै. मेरा आइकन रोहित वेमुला है.
कन्हैया ने कहा अभी काले बादल जरूरहैं, लेकिन अंधेरा छंटेगा और जोरदार बारिश होगी, जिसके बाद धरती सोना उगलेगी. नीले बादल में से लाल सूरज निकलेगा जिसे काला बादल नहीं छुपा पायेगा. संविधान की प्रास्तावना के एक – एक शब्द को जमीन पर उतराना है जो लोग साजिश कर रहे हैं उन्हें बेनकाब करना है. हमारा संविधान धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र, समाजवाद की बात करते हैं. हमारे लिए समाजवाद सीमा की सुरक्षा करने वाले जवान की शहादत, किसान की आत्महत्या, रोहित वेमुला की शहादत बेकार नहीं जायेगी.
कन्हैया ने कहा कि देशद्रोह और राजद्रोह में फर्क होता है. भगत सिंह ने कहा था कि गोरेअंगरेज चलेजायेंगे तो काले अंगरेजराज करेंगे. अंग्रेजों के चेले-चपाटे राजद्रोह का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें संवैधानिक तरीके से ही जवाब दिया जायेगा.कन्हैया ने कहा कि कि मैं देश की जनता से कहना चाहूंगा कि आपकाजेएनयू में पैसा गलतखर्च नहीं हो रहा है,वह दूसरी जगह गलत खर्च हो रहा है.जैसे बंगले पर, हवाई जहाज पर विदेश यात्राओं पर,आप वहां आवाज उठायें. कन्हैया ने कहा, देश की सरकार एक पार्टी की सरकार बन गयी है. किसी से मनभेद नहीं है मतभेद जरूर है. कन्हैया ने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि कोर्ट में एडिटेड वीडियो नहीं चलता.