16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफजल गुरु मेरा आइकन नहीं : कन्हैया कुमार

नयी दिल्ली : देशद्रोह के आरोप में जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और नरेंद्र मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा.कन्हैया ने बारबार दोहराया कि वह नेता नहीं हैं, छात्र हैं और नेताओं की तरह सवालों से भागेंगे […]

नयी दिल्ली : देशद्रोह के आरोप में जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और नरेंद्र मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा.कन्हैया ने बारबार दोहराया कि वह नेता नहीं हैं, छात्र हैं और नेताओं की तरह सवालों से भागेंगे नहीं.

कन्हैया ने कहा, जेएनयू आज लोकतंत्र के लिए लड़ रहा है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को बुलाने के पीछे यही कारण है कि हम सभी लोगों को यह बता सकें कि हम आपके टैक्स के पैसे से यहां पढ़ रहे हैं हम आपको बताना चाहते हैं कि यहां पढ़ने वाले छात्र कभी देशद्रोही नहीं हो सकते हैं.उन्होंनेकहाकिअफजलगुरुमेराआइकन नहींहै. मेरा आइकन रोहित वेमुला है.

कन्हैया ने कहा कि मैं किसी चीज पर किसी का पेटेंट नहीं मानता. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अखंड भारत पर किसी का पेटेंट नहीं है. कश्मीर भारत का हिस्सा है और हम इसे मानते हैं.

कन्हैया ने कहा अभी काले बादल जरूरहैं, लेकिन अंधेरा छंटेगा और जोरदार बारिश होगी, जिसके बाद धरती सोना उगलेगी. नीले बादल में से लाल सूरज निकलेगा जिसे काला बादल नहीं छुपा पायेगा. संविधान की प्रास्तावना के एक – एक शब्द को जमीन पर उतराना है जो लोग साजिश कर रहे हैं उन्हें बेनकाब करना है. हमारा संविधान धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र, समाजवाद की बात करते हैं. हमारे लिए समाजवाद सीमा की सुरक्षा करने वाले जवान की शहादत, किसान की आत्महत्या, रोहित वेमुला की शहादत बेकार नहीं जायेगी.

कन्हैया ने कहा कि देशद्रोह और राजद्रोह में फर्क होता है. भगत सिंह ने कहा था कि गोरेअंगरेज चलेजायेंगे तो काले अंगरेजराज करेंगे. अंग्रेजों के चेले-चपाटे राजद्रोह का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें संवैधानिक तरीके से ही जवाब दिया जायेगा.कन्हैया ने कहा कि कि मैं देश की जनता से कहना चाहूंगा कि आपकाजेएनयू में पैसा गलतखर्च नहीं हो रहा है,वह दूसरी जगह गलत खर्च हो रहा है.जैसे बंगले पर, हवाई जहाज पर विदेश यात्राओं पर,आप वहां आवाज उठायें. कन्हैया ने कहा, देश की सरकार एक पार्टी की सरकार बन गयी है. किसी से मनभेद नहीं है मतभेद जरूर है. कन्हैया ने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि कोर्ट में एडिटेड वीडियो नहीं चलता.

कन्हैया ने कहा कि हमें आतंकवादी करार दे दिया गया, हम साधारण परिवार से संबंध रखने वाले लोग हैं. आपके बेटे बेटियों की तरह है हम भी आतंकी नहीं हैं. जिस तरीकेसे हमारे साथियों के साथ व्यवहार हो रहा है वो ठीक नहीं है हमारे साथियों को प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है. एडिटेड वीडियो चला कर लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है. देश बनता है देश के लोगों से. मैं उन्हें यह कहना चाहता हूं कि जेएनयू से एक वास्तविक आवाज आयी है. यहां देश के हर कोने से छात्र आते हैं. दुनिया के 145देशों के लड़के यहां पढ़ते हैं. यहांके छात्र समाज को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. 4500 में से 2500 जेएनयू के डिपलोमेट हैं.मैंने पहले ही कहा है कि हमें देश से नहीं देश में आजादी चाहिए. हम देश की एकता और अंखडता को मजबूत करना चाहते हैं.
कन्हैया से जब पूछा गया कि आगे क्या आप चुनाव लड़ेंगे, इस सवाल पर कन्हैया ने कहा कि अभी ये सवाल मत पूछिये मुझे यहां के छात्रों ने प्रतिनिधि के रूप में चुना है इनकी तकलीफ को सामने रखना मेरा काम है.अफजग गुरू के मामले पर जब कन्हैया से सवाल किया गया तो अफजल गुरू इस देश का एक नागरिक था. उसको कानून ने सजा दी है. मेरे लिए अफजल गुरू मेरा आईकॉन नहीं रोहित वेमुला है "तुम कितने रोहित मारोगे हर घर से रोहित निकलेगा". कन्हैया से आगे के प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं विद्यार्थी हूं मेरा काम पढ़ना है मैं रोहित वेमुला की हत्या पर खड़ा हो जाऊंगा. फेलोशिप बंद होगा तो उसके विरोध में खड़ा हो जाऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें