नयी दिल्ली : पूर्व लोकसभा स्पीकर पी ए संगमा को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके घर पहुंचे. पी ए संगमा का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. लम्बे अर्से से राजनीति में सक्रिय पी ए संगमा को पूर्वोतर भारत के बेहद लोकप्रिय नेता के रूप में देखा जाता था.
Advertisement
पी ए संगमा को श्रद्धांजलि दने उनके घर पहुंचे पीएम मोदी
नयी दिल्ली : पूर्व लोकसभा स्पीकर पी ए संगमा को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके घर पहुंचे. पी ए संगमा का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. लम्बे अर्से से राजनीति में सक्रिय पी ए संगमा को पूर्वोतर भारत के बेहद लोकप्रिय नेता के रूप में देखा जाता था. मेघालय सरकार […]
मेघालय सरकार ने संगमा के सम्मान में घोषित किया सात दिन का शोक
मेघालय सरकार ने अपने पूर्व मुख्यमंत्री पूर्नो ए संगमा के सम्मान में राज्य में सात दिन के शोक की घोषणा की है. संगमा का आज देहांत हो गया.पूर्व लोकसभा अध्यक्ष के निधन पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा कि राज्य सरकार ने उनके निधन पर सात दिन के शोक की घोषणा की है. उनके निधन से ‘अपूरणीय क्षति’ हुयी है.
विधानसभा अध्यक्ष अबू ताहेर मंडल ने बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के ठीक बाद उनके निधन की खबर दी.उन्होंने कहा, ‘‘इस सदन के कद्दावर नेताओं में से एक :पी ए संगमा: जो कि लोकसभा के सदस्य भी थे, का आज सुबह नई दिल्ली में निधन हो गया।’ अध्यक्ष ने आज की कार्यवाही स्थगित कर दी और संगमा के अंतिम संस्कार के दिन तक सदन के स्थगित रहने की घोषणा की जिससे कि सभी सदस्य वहां शिरकत कर सके. यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने रखा.
मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा कि संगमा के निधन से उन्हें गहरा दुख पहुचा है. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव को नई दिल्ली में ‘मेघालय हाउस’ से लगातार संपर्क में रहने और उनके परिवार को किसी भी तरह की जरुरत होने पर उनकी मदद करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement