महबूबा मुफ्ती ने दिये बीजेपी के साथ गठबंधन के संकेत

जम्मू: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दो महीने की अनिश्चिय की स्थिति के बाद आज सरकार गठन को लेकर भाजपा के साथ आगे बढने के संकेत दिये और कहा कि उन्हें इसको लेकर होने वाली आलोचनाओं का ‘‘भय नहीं” है लेकिन चाहती हैं कि केंद्र एक ‘‘संकेत” दे कि वह जम्मू कश्मीर के लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 7:44 PM

जम्मू: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दो महीने की अनिश्चिय की स्थिति के बाद आज सरकार गठन को लेकर भाजपा के साथ आगे बढने के संकेत दिये और कहा कि उन्हें इसको लेकर होने वाली आलोचनाओं का ‘‘भय नहीं” है लेकिन चाहती हैं कि केंद्र एक ‘‘संकेत” दे कि वह जम्मू कश्मीर के लोगों के कल्याण के लिए ‘‘सब कुछ” करेगा.

महबूबा ने अपने दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘भाजपा के साथ एक पार्टी के तौर पर हाथ नहीं मिलाया था बल्कि वह गठबंधन केंद्र सरकार और जम्मू कश्मीर के लोगों के बीच था जिसका उद्देश्य राज्य के लोगों की भलाई था.” उन्होंने यहां अपनी पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू करते हुए कहा, ‘‘हमारे लिए मेरे पिता द्वारा किया गया निर्णय….यदि वह उद्देश्य और वह आकांक्षा की पूर्ति होती है तब मुझे इस बात की परवाह नहीं कि लोग मुझ पर भाजपा के साथ आगे बढने का आरोप लगाते हैं, चाहे उन्हें अच्छा लगे या बुरा.
यदि लोगों को लाभ होता है तो कोई बात नहीं.” उन्होंने कहा, ‘‘जब लोगों के हित का सवाल आया, मेरे पिता ने पार्टी की कभी परवाह नहीं की. वह सब कुछ से उपर उठे और लोगों के कल्याण के लिए भाजपा के साथ हाथ मिलाया.” महबूबा ने कहा कि वह कोई ‘‘हठी” महिला नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेता सरकार गठन चाहते हैं लेकिन वह ऐसा तभी करेंगी जब उन्हें महसूस होगा कि वृहद उद्देश्य की पूर्ति हो गई. यदि भाजपा के साथ गठबंधन का उद्देश्य पूरा होता है, तो उन्हें सरकार बनाने में कोई आपत्ति नहीं है.”

Next Article

Exit mobile version