राष्ट्रपति ने संगमा के निधन पर दुख जताया
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा के निधन पर दुख जताया और कहा कि देश ने सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख हस्ती और बहुआयामी व्यक्तित्व को खो दिया है. संगमा की पत्नी सोरादिनी संगाम को भेजे शोक संदेश में मुखर्जी ने कहा कि संगमा एक दिग्गज सांसद और कुशल […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा के निधन पर दुख जताया और कहा कि देश ने सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख हस्ती और बहुआयामी व्यक्तित्व को खो दिया है. संगमा की पत्नी सोरादिनी संगाम को भेजे शोक संदेश में मुखर्जी ने कहा कि संगमा एक दिग्गज सांसद और कुशल प्रशासक थे जिन्होंने अलग अलग तरह से देश की सेवा की. उन्होंने कहा, ‘‘वह आठ बार लोकसभा के सदस्य थे.
Shocked to hear of sad demise of former Lok Sabha Speaker and Meghalaya CM PA Sangma; my heartfelt condolences #PresidentMukherjee
— President Mukherjee (@POI13) March 4, 2016
मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर संगमा मेघालय के कई क्षेत्रों में तेज विकास करने के सूत्रधार थे . लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय राज्य मंत्री एवं उप मंत्री के तौर पर उनकी उल्लेखनीय सेवा को हमेशा याद किया जाएगा.” संगमा ने कहा, ‘‘उनके निधन से देश ने सार्वजनिक क्षेत्र की एक हस्ती और बहुआयामी व्यक्तित्व खो दिया है जिसने हमारे देश की व्यापक भलाई के लिए बडा योगदान दिया.” राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने भी संगमा के निधन पर शोक प्रकट किया है.