हम जेएनयू के नहीं, देश के टुकड़े करने की बात करने वालों के खिलाफ : अनुराग ठाकुर
मथुरा : भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि पार्टी जेएनयू या किसी अन्य संस्थान के खिलाफ कभी भी नहीं रही. वह तो वहां देश के टुकड़े करने की बात करने वालों के खिलाफ है. यहां भाजयुमो के राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मिलित होने आए ठाकुर ने कहा कि अगर जेएनयू […]
मथुरा : भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि पार्टी जेएनयू या किसी अन्य संस्थान के खिलाफ कभी भी नहीं रही. वह तो वहां देश के टुकड़े करने की बात करने वालों के खिलाफ है. यहां भाजयुमो के राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मिलित होने आए ठाकुर ने कहा कि अगर जेएनयू में कुछ देशविरोधी ताकतें देश को तोड़ने की बात करती हैं, तो हम जेएनयू के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन उन बातों के, उन लोगों के और उन विचारों के खिलाफ जरुर हैं जो देश को तोडने की बात करते हैं. हम देश को किसी भी कीमत पर टूटने नहीं देंगे.
ठाकुर ने कहा कि हमने तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी पूछा था कि वह देश के टुकड़े करने वालों के साथ क्यों खड़े हैं. जवाब दें. वह संसद में भी इस सवाल का कोई जवाब नहीं दे पाए. हम अब भी इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने जवाब भी खुद ही दिया कि ऐसे लोग वही होते हैं जो देश को भ्रमित करना चाहते हैं. वह ही देश के टुकडे होने की बात करते हैं और वे ही आतंकवादियों को भी शहीद बताने में नहीं हिचकते.
भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा कि वह देश में इस प्रकार का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ युवाओं में राष्ट्रवाद और भारत को मजबूत बनाने का संकल्प लेकर इस अधिवेशन का आयोजन कर रहे हैं. इसके बाद भी कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकार से प्रशिक्षण देकर राष्ट्र कार्य के लिए तैयार करने की प्रक्रिया जारी रहेगी.
अदालत द्वारा छह माह की सशर्त जमानत पर छूटने के बाद द्वारा कथित रुप से प्रधानमंत्री पर तल्ख टिप्पणी करने वाले जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया के बारे में कहा कि कुछ लोग सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा करते हैं. लेकिन हमें सुर्खिंयों में नहीं बनना. हम तो देश को आजादी दिलाने वालों, देश के लिए अपनी जाने दे देने वालों तथा तिरंगे झण्डे को मान-सम्मान दिलाना चाहते हैं और उसी के लिए प्रयास करते हैं. यही हमारा राष्ट्रवाद है.