‘‘राहुल फोबिया”” से ग्रसित हैं मोदी, ‘‘तुच्छ मानसिकता वाली”” टिप्पणी कर ‘‘लोकतंत्र का मजाक”” बनाया : कांग्रेस
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘‘राहुल फोबिया” से ग्रसित हैं और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने राजनीतिक भाषण में उन्होंने ‘‘तुच्छ मानसिकता वाली” टिप्पणी कर ‘‘लोकतंत्र का मजाक” बनाया जो पहले कभी नहीं हुआ था. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में ‘‘तथ्यों का […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘‘राहुल फोबिया” से ग्रसित हैं और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने राजनीतिक भाषण में उन्होंने ‘‘तुच्छ मानसिकता वाली” टिप्पणी कर ‘‘लोकतंत्र का मजाक” बनाया जो पहले कभी नहीं हुआ था.
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में ‘‘तथ्यों का अभाव” था और उन्होंने लोगों के उन सवालों को दूर करने का मौका गंवा दिया जो कांग्रेस तथा राहुल गांधी द्वारा उठाए गए थे. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ‘‘राहुल फोबिया” से ग्रस्त हैं. यह एक गंभीर बीमारी है. जहां तक भाजपा और प्रधानमंत्री का सवाल है, इसने महामारी का रुप ले लिया है.
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की अब विशेष आदत हो गयी है और उन्होंने एक बार फिर ‘‘लोकतंत्र तथा संसद का मजाक उड़ाया.” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भाषण दिया, उसमें ‘‘तथ्यों का अभाव” था। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री के जवाब को खारिज करते हैं क्योंकि यह गुमराह करने वाला था और इसमें कोई वास्तविक जवाब नहीं था.