आरएसएस ने कहा, राहुल गांधी के लिए हम ‘पंचिंग बैग”
नयी दिल्ली : राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरएसएस ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष आलोचना के लिए हमेशा आरएसएस को निधाना बनाते हैं और संघ उनके लिए ‘पंचिंग बैग’ की तरह है. आरएसएस के सुरेश भैयाजी जोशी ने राहुल के लोकसभा के भाषण पर संघ की प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी […]
नयी दिल्ली : राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरएसएस ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष आलोचना के लिए हमेशा आरएसएस को निधाना बनाते हैं और संघ उनके लिए ‘पंचिंग बैग’ की तरह है. आरएसएस के सुरेश भैयाजी जोशी ने राहुल के लोकसभा के भाषण पर संघ की प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी कहते हैं कि आरएसएस लोगों पर अपनी विचारधारा थोप रहा है. उनके लिए, संघ जैसा संगठन कुछ और नहीं ‘पंचिंग बैग’ है.”
आपको बता दें कि पिछले दिनों लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार के साथ-साथ आरएसएस की भी आलोचना की. राहुल ने लोकसभा में चर्चा के दौरान कुछ गलतियां कि जिसपर भाजपा सांसदों ने उन्हें टोका. भाजपा सांसदों को राहुल ने जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं आरआरएस वाला नहीं हूं, मुझसे गलतियां होती हैं।’
इससे पहले राहुल गांधी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या तथा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार करने विरोध में मार्च का समर्थन करते हुए कहा था कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वर्तमान और भविष्य की सोच नहीं रखती.
दिल्ली में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि वेमुला देश के भविष्य की बात करना चाहता था, लेकिन आरएसएस और भाजपा के लोग सिर्फ बीते हुए समय की बात करना चाहते हैं. ये लोग वर्तमान और भविष्य की सोच नहीं रखते हैं.