11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल अगले साल जा सकते हैं पाकिस्तान

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले साल पाकिस्तान की यात्रा कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने कराची साहित्य महोत्सव (केएलएफ) के सालाना जलसे में शिरकत करने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. एक कार्यक्रम में केएलएफ की निदेशक अमीना सईद ने केजरीवाल को मेहमान के तौर पर जलसे में आने का आमंत्रण दिया […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले साल पाकिस्तान की यात्रा कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने कराची साहित्य महोत्सव (केएलएफ) के सालाना जलसे में शिरकत करने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

एक कार्यक्रम में केएलएफ की निदेशक अमीना सईद ने केजरीवाल को मेहमान के तौर पर जलसे में आने का आमंत्रण दिया और मुख्यमंत्री ने तपाक से कहा कि वह निश्चित तौर पर वहां जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं निश्चित जाउंगा. हम एक दूसरे से सीखेंगे। हम आपसे सीखेंगे और आप हमसे सीखेंगे.

” केजरीवाल यहां तालकटोरा स्टेडियम में ‘कोअलिशन, ए फेस्टिवल ऑफ क्रिएटिविटी प्रोग्राम’ पर एक कांफ्रेंस में आगंतुकों से संवाद कर रहे थे. केजरीवाल के आमंत्रण स्वीकार करने पर सईद ने कहा कि वह ‘‘बहुत खुश” हैं और आयोजक उनकी भागीदारी के प्रति आशान्वित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें