अहमदाबाद : गुजरात में आतंकी हमले के खतरे को लेकर आईबी ने हाई अलर्ट जारी किया है. पाकिस्तान के एनएसए ने भारतीय एनएसए अजीत डोभाल को पहली बार इनपुट उपलब्ध कराया है जिसमें जानकारी दी गयी है कि लश्कर के आतंकी 8 से 10 की संख्या में घुसपैठ कर सकते हैं.
Advertisement
गुजरात में आतंकी हमले का खतरा, आईबी ने जारी किया हाईअलर्ट
अहमदाबाद : गुजरात में आतंकी हमले के खतरे को लेकर आईबी ने हाई अलर्ट जारी किया है. पाकिस्तान के एनएसए ने भारतीय एनएसए अजीत डोभाल को पहली बार इनपुट उपलब्ध कराया है जिसमें जानकारी दी गयी है कि लश्कर के आतंकी 8 से 10 की संख्या में घुसपैठ कर सकते हैं. यह जानकारी एनएसए अजीत […]
यह जानकारी एनएसए अजीत डोभाल को दी गयी है जिसमें कहा गया है कि कच्छ के समुद्री तट से घुसपैठ की कोशिश की जा सकती है. इस इनपुट के बाद गुजरात में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. यह इनपुट भारत के लिए इसलिए भी महत्व रखता है क्योकि आज सुबह ही खबर आयी कि भारत- पाकिस्तान सीमा के पास कच्छ तट के समीप ही जहां से आतंकियों के घुसपैठ की इनपुट है वहां के कोटेश्वर क्रीक क्षेत्र में बीएसएफ के एक गश्ती दल ने मछली पकड़ने वाली एक पाकिस्तानी नौका को जब्त किया . नौका में बैठे लोग सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों को देख कर भाग गए.
आतंकी खतरे के अलर्ट के बाद सुरक्षा बलों ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है और पूरे इलाके पर पैनी नजर रखी जा रही है. जब्त की गयी नौका से कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. गौर करने वाली बात यह है कि पिछले पांच माह में बीएसएफ द्वारा इलाके में इस तरह की जब्ती की यह पांचवी घटना है. आर्मी कैंप से एक संदिग्ध की भी गिरफ्तारी की गयी है जिसके मोबाइल से कुछ तस्वीरें बरामद हुई हैं जो प्रतिबंधित क्षेत्र की तस्वीरे हैं संदिग्ध से अभी सघन पूछताछ जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement