मथुरा : यमुना एक्सप्रेस पर शनिवार देर रात केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की कार हादसे का शिकार हो गयी जिसमें वह बाल-बाल बच गईं.प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरानी की कार के काफिले के ही वाहनों में टक्कर हो गई, जिसमें उन्हें मामूली चोट आई है. हालांकि, कई वाहनों के सिलसिलेवार रुप से आपस में टकरा जाने से इस घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गईजबकि दो लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
For all enquiring re my accident- I'm fine. Thank you for the concern and wishes.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 5, 2016
दुर्घटना के चलते राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. स्मृति ईरानी भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के बाद वृंदावन से वापस दिल्ली लौट रही थीं तभी यह दुर्घटना हुई. सूत्रों ने बताया कि स्मृति की बायीं बांह और पैर में मामूली चोट लगी है.
https://twitter.com/ANI_news/status/706303284831584256
एसएसपी राकेश सिंह ने बताया कि टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. उनकी पहचान आगरा के डॉक्टर रमेश के रुप में हुयी है. सिंह ने बताया कि बाईक पर पीछे बैठे उनके पिता और बहन गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. स्मृति ने ट्वीट कर कहा है कि जो लोग उनकी दुर्घटना के बारे में पूछ रहे हैं…‘‘मैं ठीक हूं.’