महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में मंत्री का बेटा गिरफ्तार
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के सामाजिक कल्याण मंत्री रवेला किशोर बाबू के बेटे सुशील को एक लड़की का पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. गिरफ्तार किए जाने के बाद उसका मेडिकल चेकअप कराया गया. बताया जा रहा है कि […]
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के सामाजिक कल्याण मंत्री रवेला किशोर बाबू के बेटे सुशील को एक लड़की का पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. गिरफ्तार किए जाने के बाद उसका मेडिकल चेकअप कराया गया. बताया जा रहा है कि मंत्री के बेटे सुशील ने रविवार सुबह बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया उसके साथ वकीलों को भी देखा गया. सुशील शिकायत दर्ज किए जाने के बाद से फरार था जिसके बाद आज उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया.सुशील ने अपने ड्राइवर के साथ सरेंडर किया है जो घटना के समय उसके साथ था.
पिछले दिनों महिला से छेड़छाड़ करने की बात का पता चलने के बाद आसपास के लोगों ने सुशील की पिटाई कर दी थी. हालांकि उस वक्त तक लोगों को जानकारी नहीं थी कि वह एक मंत्री का बेटा है. इस घटना के बाद महिला ने बीते शुक्रवार को बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन पर सुशील के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
महिला ने मंत्री पुत्र पर आरोप लगाया था कि गुरुवार की शाम को सुशील ने बंजारा हिल्स रोड नंबर 13 पर उसके साथ बदसलूकी की जिस वक्त वह उसके साथ वारदात को अंजाम दे रहा था उस समय वह नशे में था. पीडिता ने सुशील पर आरोप लगाया है कि उसने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे कार में बैठने के लिए कहा, मैं किसी तरह बच गई. मैंने अपने पति से शिकायत की और स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई कर दी.
पीडिता ने कहा कि घटना के बाद हम पुलिस के पास शिकायत लेकर गए तब हमें पता चला कि वह एक मंत्री का बेटा है.