महिला से दुर्व्यवहार मामले में मंत्री का बेटा अरेस्ट, पीडिता ने कहा- मिले कड़ी सजा
हैदराबाद : पुलिस ने 20 वर्षीय एक अध्यापिका से दुर्व्यवहार के आरोप में रविवार को आंध्र प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रावेला किशोर बाबू के पुत्र आर. सुशील तथा उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पीडिता ने आज सामने आकर कहा कि आरोपी मंत्री पुत्र ने मुझे कार में खिंचकर बैठाने की […]
हैदराबाद : पुलिस ने 20 वर्षीय एक अध्यापिका से दुर्व्यवहार के आरोप में रविवार को आंध्र प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रावेला किशोर बाबू के पुत्र आर. सुशील तथा उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पीडिता ने आज सामने आकर कहा कि आरोपी मंत्री पुत्र ने मुझे कार में खिंचकर बैठाने की कोशिश की जिसके बाद मैं किसी तरह वहां से बचकर भागने में सफल हुई. मुझे इस मामले में न्याय चाहिए.
Those who do wrong, must be punished so they don't repeat it in future-Victim of eve teasing by AP Min's son Susheel pic.twitter.com/iPxhvv1uA1
— ANI (@ANI) March 6, 2016
पीडिता ने कहा कि जो काई भी इस मामले में दोषी है उसे कडी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसा करने की हिम्मत कोई न दिखा सके. सहायक पुलिस आयुक्त (बंजारा हिल्स मंडल) डी. उदय कुमार रेड्डी ने मामले के संबंध में बताया कि बताया कि सुशील और चालक रमेश नोटिस मिलने के बाद आज सुबह पुलिस के समक्ष पेश हुए और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि दोनों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा. उनके खिलाफ शनिवार को भादंसं की धाराओं 354 (महिला के शील भंग के इरादे से महिला के खिलाफ हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल) और 509 (महिला के शील भंग के इरादे से शब्दों, हावभाव या किसी कृत्य का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि ‘एमएलए’ का स्टिकर लगी कार ने बृहस्पतिवार की शाम उस समय उसका पीछा किया जब वह मार्ग संख्या-13 से स्कूल जा रही थी. उसने आरोप लगाया था कि कार चालक और उसमें बैठे दूसरे व्यक्ति (जिन्होंने शराब पी रखी थी) ने उस पर फब्तियां कसीं और कार में अंदर आने को कहा. एक व्यक्ति ने (जिसके हाथ पर टैटू था) उसे कार के अंदर खींचने की कोशिश की. कार में खींचे जाने की कोशिश किए जाने पर महिला ने शोर मचा दिया जिससे पास में ही मौजूद उसका पति तथा कुछ स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए तथा सुशील और रमेश की पिटाई कर दी.
शुक्रवार को पीडिता ने मंत्री के बेटे के फोटो की पहचान करते हुए दावा किया कि उसी व्यक्ति ने हाथ पकडकर उसे कार के अंदर खींचने की कोशिश की थी. सुशील ने जहां यह दावा किया कि वह निर्दोष है और मामला ‘‘राजनीति से प्रेरित’ है, वहीं उसके पिता ने कहा कि पुलिस जांच में सच सामने आ जाएगा और वह मामले में ‘‘हस्तक्षेप नहीं करेंगे.’ वहीं मंत्री रावेला किशोर बाबू ने भी कहा है कि यह किसी की साजिश है. सुशील को फंसाया जा रहा है.