कार्ति तो बहाना है, वास्तव में मैं हूं निशाने पर : चिदंबरम
नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि कार्ति को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह मेरे पुत्र हैं लेकिन ‘‘वास्तविक निशाना मैं हूं.” चिदंबरम ने इन आरोपों को ‘‘दुर्भावनापूर्ण एवं पूरी तरह से गलत” बताते हुए खारिज कर दिया कि कार्ति के पास विदेशों में अघोषित सम्पत्ति है. […]
नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि कार्ति को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह मेरे पुत्र हैं लेकिन ‘‘वास्तविक निशाना मैं हूं.” चिदंबरम ने इन आरोपों को ‘‘दुर्भावनापूर्ण एवं पूरी तरह से गलत” बताते हुए खारिज कर दिया कि कार्ति के पास विदेशों में अघोषित सम्पत्ति है.
चिदंबरम ने यह भी कहा कि यदि सरकार यह मानती है कि कार्ति के पास कथित अघोषित सम्पत्ति है तो उनके पुत्र ऐसी सम्पत्ति को एक रुपये की नाममात्र की कीमत पर हस्तातंरित करने के लिये स्वेच्छा से किसी भी दस्तावेज को तैयार कर दे देंगे. चिदंबरम अपने पुत्र कार्ति द्वारा कथित तौर पर विश्व भर में रियल इस्टेट में किये गए निवेश के बारे में हाल में मीडिया में आयी खबरों के बारे में प्रतिक्रिया दे रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले एक समाचार प्रकाशित हुआ था जिसमें मेरे पुत्र कार्ति चिदंबरम के बारे में बेबुनियाद एवं बिना सोचे समझे आरोप लगाये गए थे और उसका निहितार्थ मेरे खिलाफ था। यह हर किसी को स्पष्ट था कि वह एक गढी हुई खबर थी.” चिदंबरम ने कहा, ‘‘यदि सरकार को लगता है कि कार्ति के पास अघोषित सम्पत्ति है तो मैं सरकार से कहूंगा कि वह ऐसी कथित अघोषित सम्पत्ति की एक सूची बनाये.
कार्ति चिदंबरम ऐसी सम्पत्ति (कथित तौर पर अघोषित) का अंतरण उसे मात्र एक रुपये में उसे करने को तैयार हैं और इसके लिए यदि कोई दस्तावेज की जरुरत होगी तो वह स्वैच्छिक रुप से तैयार कर दे देंगे. सरकार को कथित अघोषित सम्पत्ति का मालिक बनने दीजिये.”