नयी दिल्ली:पाकिस्तान से गुजरात के रास्ते भारत में दस संदिग्ध लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद आतंकवादियों के भारत में घुसने की सूचना पुलिस को मिलने के बाद दिल्ली में आज हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। सूचना के बाद से एनएसजी की चार टीमों को पश्चिमी राज्य के लिए रवाना कर दिया गया.
‘महा शिवरात्रि’ उत्सव की पूर्व संध्या पर गुजरात के साथ ही अन्य महानगरों और जम्मू…कश्मीर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। कच्छ और अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संवेदनशील इलाकों तथा मशहूर सोमनाथ मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा बढा दी गई जहां एनएसजी की टीम को तैनात किया गया है.
गिर सोमनाथ जिले के अधिकारियों ने आतंकवादी खतरे को देखते हुए कल सोमनाथ मंदिर में होने वाले सांस्कृतिक समारोह को स्थगित कर दिया है.कोलकाता में एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें 24 घंटे के अंदर हवाई अड्डे को उडा दिए जाने की धमकी ईमेल के माध्यम से मिली है जिसके बाद वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि ईमेल हवाई अड्डे के प्रबंधक के आईडी पर आज सुबह आया और दावा किया गया है कि इसे जर्मनी से भेजा गया है.राष्ट्रीय राजधानी में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण भवनों और भीडभाड वाले स्थानों पर सुरक्षा बढा दी गई है. दिल्ली पुलिस को संभावित आतंकवादी हमले की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा के ये बंदोबस्त किए गए हैं. बडे मॉल, अस्पताल, स्कूल और कॉलेजों के आसपास कडी निगरानी रखी जा रही है.
पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि सूचना में विशेष रूप से जिक्र है कि लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के दस आतंकवादी गुजरात के रास्ते भारत में घुस चुके हैं और वे दिल्ली में आतंकवादी हमला कर सकते हैं.