18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर : आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के एक गांव में मुठभेड में एक आतंकी मारा गया और सेना का एक जवान घायल हो गया. सैन्य अधिकारी ने बताया कि मुठभेड जारी है. श्रीनगर से 75 किलोमीटर दूर बुचरु गांव में संदिग्ध आतंकी सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाते हुए गांव की ओर बढे जिसके बाद मुठभेड […]

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के एक गांव में मुठभेड में एक आतंकी मारा गया और सेना का एक जवान घायल हो गया. सैन्य अधिकारी ने बताया कि मुठभेड जारी है. श्रीनगर से 75 किलोमीटर दूर बुचरु गांव में संदिग्ध आतंकी सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाते हुए गांव की ओर बढे जिसके बाद मुठभेड हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

कुलगाम के एस पी मुमताज अहमद ने बताया कि कुलगाम के कैमोह का रहने वाला दाऊद शेख बीते तीन सालों से आतंकी गतिविधियों में लिप्त था और पुलिस को उसकी तलाश थी. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारत को आतंकी घुसने की सूचना दी थी. उसके बाद सरकार ने गुजरात ,कश्मीर व दिल्ली तीनों राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया था.

जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट

देश में आतंकी हमले की खुफिया सूचनाओं संबन्धी एक शीर्ष सैन्य कमांडर के खुलासे और जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब एक सुरंग का पता लगने के बाद जम्मू कश्मीर में आज सुरक्षा बढा दी गयी. जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक के राजेंद्र कुमार ने बताया, ‘‘हमने एहतिायती उपाय किये हैं और समूचे राज्य में अधिकतम सुरक्षा अलर्ट जारी है.” उन्होंने कहा, ‘‘आर एस पुरा सेक्टर में सुरंग मिलने को बहुत गंभीरता से लिया गया है.” उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब सुरंग का पता चलने और वरिष्ठ सैन्य कमांडर द्वारा खुलासे की पृष्ठभूमि में सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं.

कुमार ने कहा, ‘‘खास जानकारी हो या नहीं हो लेकिन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग मिलने जैसे घटनाक्रमों की पृष्ठभूमि में हमें चौकस रहना होगा और पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें