जम्मू : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में रविवार रात से आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ आज तड़के खत्म हो गई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकी का नाम दाऊद शेख है जो हिजबुल का आतंकी है. इस मुठभेड़ में सेना के एक जवान के घायल होने की भी खबर है. मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने एके-56 और कई अन्य हथियार बरामद किए हैं. सुरक्षाबलों ने इस आतंकी को बीती रात को ही मार गिराया था.
Kulgam (J&K) Encounter: Security forces carry out search operations in the area. One terrorist was killed yesterday.
— ANI (@ANI) March 7, 2016
ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि आसपास के इलाकों में और भी आतंकी छुपे हो सकते हैं इसलिए सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह तक सर्च ऑपरेशन चलाया. सेना के अनुसार श्रीनगर से 75 किलोमीटर दूर बुचरू गांव में संदिग्ध आतंकी सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाते हुए गांव की ओर आ रहे थे जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और आतंकी को मार गिराया गया.
कुलगाम के एसपी मुमताज अहमद ने मुठभेड़ के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मारा गया आतंकी दाऊद शेख वॉन्टेड था और वह बीते तीन सालों से हिजबुल के लिए काम कर रहा था. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारत को आतंकी घुसने की सूचना दी थी. उसके बाद सरकार ने गुजरात ,कश्मीर व दिल्ली तीनों राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया था.