15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र ने पंजाब सरकार को पठानकोट हमले का बिल थमाया, बादल सरकार ने कहा माफ कीजिए…

चंडीगढ़ : पठानकोट में इंडियन एयरफोर्स के एयरबेस पर हुए आंतकी हमले में केंद्र सरकार के 6.35 करोड़ रुपये खर्च हुए थे जिसका बिल पंजाब सरकार को भेजा गया है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस बाबत एक खबर छापी है जिसमें कहा गया है कि पंजाब सरकार ने केंद्र के उस बिल के […]

चंडीगढ़ : पठानकोट में इंडियन एयरफोर्स के एयरबेस पर हुए आंतकी हमले में केंद्र सरकार के 6.35 करोड़ रुपये खर्च हुए थे जिसका बिल पंजाब सरकार को भेजा गया है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस बाबत एक खबर छापी है जिसमें कहा गया है कि पंजाब सरकार ने केंद्र के उस बिल के भुगतान से मना कर दिया है जो पठानकोट हमले के दौरान सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती पर खर्च हुए थे.

अखबार के अनुसार पठानकोर्ट हमले को काबू करने के लिए केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां 26 दिनों तक जिले में तैनात की थी जिसपर केंद्र सरकार के 6.35 करोड़ रुपये खर्च हुए जिसका बिल पंजाब सरकार को भेजा गया. पंजाब सरकार ने इस बिल के जवाब में कहा है कि यह राष्‍ट्रीय सुरक्षा का मामला है. अत: इस बिल को माफ किया जाना चाहिए. अखबार की खबर के अनुसार केंद्र को फोर्स की तैनाती पर हर रोज 1,77,143 रुपये का खर्च उठाना पड़ा. इसके अलावा उनके आवागमन का खर्च भी केंद्र ने पंजाब सरकार से ही देने को कहा है.

आपको बता दें कि दो जनवरी को हुए पठानकोट एयरबेस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसके बाद केंद्र की ओर से पैरामिलिट्री फोर्सेस की 20 कंपनियां पंजाब भेजी गईं थीं. ये कंपनियां 2 से 27 जनवरी तक पंजाब में तैनात रहीं थीं. इन फोर्स में 11 सीआरपीएफ जबकि 9 बीएसएफ की कंपनी थीं जिसने वहां के हालात को काबू पाने में राज्य की मदद की.

गौरतलब है कि पंजाब अकाली दल की सरकार है जो एनडीए का ही अंग है. पंजाब की बादल सरकार की तरफ से उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने केंद्र सरकार को इस पत्र के जवाब में कहा है कि ये सभी यूनिट राष्ट्र हित में तैनात की गई थीं इसलिए इनका खर्चा राज्य सरकार को नहीं उठाना चाहिए. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय से बिल माफ करने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि सुखबीर सिंह बादल पंजाब में गृह विभाग के मुखिया भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें