22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायपुर के चर्च में तोडफोड व मारपीट करने के आरोप में 7 लोग गिरफ्तार

रायपुर : रायपुर शहर के बाहरी हिस्से में स्थित कचना गांव में सिर पर भगवा पट्टी बांधे 15 से 20 युवकों के एक समूह ने एक चर्च परिसर में घुसकर कथित तौर पर तोड-फोड की और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. […]

रायपुर : रायपुर शहर के बाहरी हिस्से में स्थित कचना गांव में सिर पर भगवा पट्टी बांधे 15 से 20 युवकों के एक समूह ने एक चर्च परिसर में घुसकर कथित तौर पर तोड-फोड की और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के वक्त चर्च में रविवार की प्रार्थना चल रही थी. गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि प्रशासन ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जरुरी कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को बख्‍शा नहीं जायेगा. हमलावर कथित तौर पर दक्षिणपंथी हिंदू संगठन बजरंग दल के सदस्य थे.

रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने बताया कि इस सिलसिले में सात युवक गिरफ्तार किए गए हैं. छत्तीसगढ क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने आरोप लगाया कि नारेबाजी कर रहे हमलावर बजरंग दल के सदस्य थे और उन्होंने महिलाओं और एक नवजात तक को भी नहीं बख्शा, जबकि रायपुर की पुलिस उनकी पहचान के बारे में चुप्पी साधे हुए है. चंद्राकर ने कहा, ‘तकरीबन 15 से 20 युवक उस वक्त कचना गांव में स्थित चर्च परिसर में घुस गये जब वहां प्रार्थना चल रही थी.’

चंद्राकर ने बताया कि उन्होंने परिसर में कुर्सियां, पंखे और अन्य वस्तुओं को क्षति पहुंचाई और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट की. एएसपी ने बताया कि आरोपियों ने अपने माथे पर कथित तौर पर भगवा पट्टी बांध रखी थी. पुलिस के पहुंचने पर वे घटनास्थल से भाग गये. उन्होंने बताया कि पीडितों की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 452 (चोट पहुंचाने के लिए तैयारी के बाद घर में अनधिकार प्रवेश), धारा 295 (किसी वर्ग के धर्म को अपमानित करने की मंशा से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाने या विरुपित करना) और धारा 147 (दंगा) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा कि आरोपियों की तीन मोटरसाइकिलों को घटनास्थल से जब्त कर लिया गया है. उपद्रवियों को पकडने के प्रयास किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें