20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनावों के बाद यूपीए-तीन सत्ता में आएगी: उमर

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज उम्मीद जतायी कि 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद यूपीए-तीन सत्ता में आएगी. उमर ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन को सरकार बनाने के बाद यह सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाना चाहिए कि हर किसी को नि:शुल्क मेडिकल इलाज मिले. एक कार्यक्रम के इतर […]

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज उम्मीद जतायी कि 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद यूपीए-तीन सत्ता में आएगी. उमर ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन को सरकार बनाने के बाद यह सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाना चाहिए कि हर किसी को नि:शुल्क मेडिकल इलाज मिले.

एक कार्यक्रम के इतर उमर ने यहां कहा, ‘‘यूपीए-दो का वक्त जा चुका है. हम यूपीए-तीन के गठन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इंशाल्लाह, मैं यकीन के साथ कहना चाहता हूं कि 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद यूपीए-तीन की सरकार बनेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यूपीए-दो ने देश की जनता को ऐसा बहुत कुछ दिया है जिसके बारे में लोगों ने पहले सोचा भी नहीं था. इसमें नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार तथा भोजन का अधिकार शामिल है.’’ उमर ने कहा, ‘‘पर सच्चाई ये है कि यदि हमारी सेहत दुरुस्त न हो तो हर चीज बेमतलब है. यदि मेरी सेहत अच्छी नहीं होगी तो मेरे लिए कुछ भी मतलब नहीं रखता.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘चुनावों के बाद जब यूपीए-तीन की सरकार बनेगी तो हमें यूपीए-तीन की तरफ से देश के लोगों को तोहफे के तौर पर ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ देना चाहिए.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें