Loading election data...

कर्ज में डूबे शख्स ने फेसबुक पर डाला पत्नी को बेचने का इश्तेहार

इंदौर : कर्ज में डूबे 30 वर्षीय व्यक्ति ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए अपनी पत्नी को एक लाख रूपये में बेचने का इश्तेहार सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर डाल दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एरोड्रम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने आज बताया कि फेसबुक पर आपत्तिजनक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2016 2:55 PM

इंदौर : कर्ज में डूबे 30 वर्षीय व्यक्ति ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए अपनी पत्नी को एक लाख रूपये में बेचने का इश्तेहार सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर डाल दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एरोड्रम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने आज बताया कि फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले दिलीप माली (30) के खिलाफ उसकी पत्नी की शिकायत पर भारतीय दंड विधान की धारा 509 (किसी स्त्री की लज्जा के अनादर की नीयत से किया गया काम) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

अधिकारी ने बताया कि माली पर आरोप है कि उसने फेसबुक पर अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के फोटो अपलोड करते हुए लिखा, ‘मैंने जिन लोगों के पैसे खाये हैं, मैं उन्हें पैसे लौटाना चाहता हूं. इसलिये मैं अपनी वाइफ को एक लाख रुपये में बेच रहा हूं. अगर किसी को खरीदना है, तो वह मुझसे मेरे मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करे.’ इस शख्स ने अपने फेसबुक पोस्ट में अपना मोबाइल नम्बर भी डाला है.

माली की पत्नी को जब कल छह मार्च को एक रिश्तेदार के जरिये अपने पति की इस शर्मनाक हरकत का पता चला, तो उसने पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया. इस महिला ने पुलिस थाने में की गयी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे और उसके मायके वालों को बदनाम करने के लिये फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली है. महिला ने पुलिस को बताया कि खरगोन जिले के मूल निवासी माली से उसकी शादी करीब तीन साल पहले हुई थी.

शादी के बाद दम्पति इंदौर आकर रहने लगे थे. माली ने इस दौरान कुछ लोगों से कर्ज लिया था. लेकिन वह इसे चुका नहीं पा रहा था. कर्ज देने वाले लोग उसके घर आये दिन तगादा करते थे. विवाहिता के मुताबिक कर्जदाताओं से डरकर माली इंदौर छोडकर खरगोन जिले के अपने पैतृक गांव भाग गया था. इसके बाद महिला ने भी इंदौर स्थित किराये का मकान खाली कर दिया था और वह अपनी बेटी के साथ मायके में रहने लगी थी.

Next Article

Exit mobile version