भारत-चीन की फ्लैग बैठक
नयी दिल्ली: चीनी सैनिकों द्वारा घुसपैठ के हालिया मामलों की पृष्ठभूमि में भारत और चीन ने आज पूर्वी लद्दाख में फ्लैग बैठक की जहां समझा जाता है कि भारतीय पक्ष ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी :पीएलए: द्वारा भारतीय नागरिकों को पकड़े जाने पर चिंता व्यक्त की.इस बैठक से कुछ दिन पहले ही पीएलए के सैनिकों ने […]
नयी दिल्ली: चीनी सैनिकों द्वारा घुसपैठ के हालिया मामलों की पृष्ठभूमि में भारत और चीन ने आज पूर्वी लद्दाख में फ्लैग बैठक की जहां समझा जाता है कि भारतीय पक्ष ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी :पीएलए: द्वारा भारतीय नागरिकों को पकड़े जाने पर चिंता व्यक्त की.
इस बैठक से कुछ दिन पहले ही पीएलए के सैनिकों ने चुमार इलाके में पांच भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया था और इलाके में एक तरह से अपना दावा पेश करने के लिए उन्हें एलएसी के पार अपने शिविर में ले गये. सूत्रों ने यहां कहा कि पूर्वी लद्दाख में एक निश्चित स्थान पर फ्लैग बैठक हुई जहां दोनों पक्षों ने अपने सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा की और मौजूदा प्रणालियों के तहत उन पर ध्यान देने की वकालत की.दोनों देशों द्वारा बीजिंग में सीमा रक्षा सहयोग सहमति (बीडीसीए) पर दस्तखत किये जाने के बाद उन्होंने नये समझौते में प्रदत्त प्रणाली के तहत अपने मुद्दों के समाधान पर रजामंदी जताई.इस नये समझौते का उद्देश्य उनके सैनिकों के बीच टकराव को रोकना है.