छिंदवाड़ा : श्रद्धालुओं पर चट्टान गिरी, 3 की मौत
छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं पर एक चट्टान गिर पड़ी. इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. राहत व बचाव कार्य जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को एक गुफा में स्थित शिवलिंग के दर्शन को उमड़े श्रद्धालुओं पर एक चट्टान टूट कर गिर पड़ी.मंदिर, […]
छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं पर एक चट्टान गिर पड़ी. इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. राहत व बचाव कार्य जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को एक गुफा में स्थित शिवलिंग के दर्शन को उमड़े श्रद्धालुओं पर एक चट्टान टूट कर गिर पड़ी.मंदिर, हर्रई थाना क्षेत्र के पहाड़ पर हर्रई जागीर शिवमंदिर गुफा में स्थित है. चट्टान के गिरने पर उसके मलबे में कई लोग दब गये. वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है.
जब यह हादसा हुआ तब गुफा के भीतर और बाहर बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.गौरतलब है कि आज महाशिवरात्रि के मौके पर देश भर में श्रद्धालु भगवान शिव का पूजा करते है.