लालू, शरद यादव की एम्स में जांच
नयी दिल्ली: एम्स में भर्ती राजद अध्यक्ष लालू यादव और जद यू अध्यक्ष शरद यादव की अस्पताल में आज जांच हुई.शरद यादव (66) का अल्ट्रासाउंड और सी. टी. स्कैन किया गया और उनके रक्त शर्करा की नियमित निगरानी हो रही है. उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा, ‘‘हम उनकी रक्त शर्करा नीचे लाने का […]
नयी दिल्ली: एम्स में भर्ती राजद अध्यक्ष लालू यादव और जद यू अध्यक्ष शरद यादव की अस्पताल में आज जांच हुई.
शरद यादव (66) का अल्ट्रासाउंड और सी. टी. स्कैन किया गया और उनके रक्त शर्करा की नियमित निगरानी हो रही है.उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा, ‘‘हम उनकी रक्त शर्करा नीचे लाने का प्रयास कर रहे हैं. उनकी हालत स्थिर है.’’ शरद यादव अस्पताल के नए निजी वार्ड में भर्ती हैं.
लालू(65)की इकोकार्डियोग्राफी, अल्ट्रासाउंड, छाती का एक्सरे और रक्त जांच की गई. उनका रक्तचाप सामान्य पाया गया. लालू और शरद यादव ने कल असहजता महसूस करने की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.