पीएम बनने की दौड़ में गुजरात के लोगों को भूल रहे हैं मोदी: बब्बर

राजकोट: कांग्रेस के नेता राज बब्बर ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज आरोप लगाया कि देश के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में वह अपने राज्य के लोगों को ‘‘नजरअंदाज’‘ कर रहे हैं.बब्बर ने कहा, ‘‘मोदी प्रधानमंत्री बनने की जल्दी में हैं और उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने के अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2013 10:47 PM

राजकोट: कांग्रेस के नेता राज बब्बर ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज आरोप लगाया कि देश के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में वह अपने राज्य के लोगों को ‘‘नजरअंदाज’‘ कर रहे हैं.बब्बर ने कहा, ‘‘मोदी प्रधानमंत्री बनने की जल्दी में हैं और उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने के अपने कर्तव्य को भुला दिया है.’‘वह स्ट्राइव फोर एमिनेंस एंड इम्पावरमेंट द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय पर आयोजित 14वीं राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.

अभिनेता से नेता बने बब्बर ने कहा, ‘‘ मोदी प्रधानमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षाओं के कारण पहले से ही बहुत व्यस्त हैं. इसके कारण वह गुजरात के लोगों और राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय को नजरअंदाज कर रहे हैं.’‘राज्य इकाई के अध्यक्ष अजरुन मोधवाडिया ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार लोगों के कल्याण के लिए केंद्र द्वारा मुहैया कराए गए फंड का पूरा उपयोग नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी कुछ उद्योगपतियों का विशेष ध्यान रख रहे हैं लेकिन गुजरात में अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं.’‘

Next Article

Exit mobile version