नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक सीबीआइ ने कुछ कर्मचारियों को कथित तौर पर पूछताछ के लिए बुलाया है. केजरीवाल ने एक हिंदीअखबार में छपी खबर को ट्वीट कर खुद इस बात का दावा किया है. अरविंद केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली के कुछ अधिकारियों को सीबीआइद्वारा फोन कर ही बुलाया गया है. कोई लिखित सूचना या नोटिस नहीं दी गयी है.
उधर, अापके नेता संजय सिंह नेकेंद्रसरकार परआरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार, केजरीवाल सरकार को काम नहीं करने देना चाहती है. इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार के अधिकारियों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंनेकहाकि यह सब केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है.
अापको बात देंकि बीते दिनोंअरविंद केजरीवाल के निजी सचिव राजेंद्र कुमार के कार्यालय पर सीबीआइ ने छापा मारा था. बाद में राजेंद्र कुमार के घर पर भी छापेमारी की गयी थी. इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री खुलकर उनके समर्थन में आए थे. अारोप है कि राजेंद्र कुमार ने अपनी पिछली नियुक्ति के दौरान किसी खास कंपनी को फायदा पहुंचाया था.