नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में महिला दिवस की बधाई देते हुए समाज में बदलाव के लिए महिलाओंसेआगे आने की अपील की.सोनिया गांधीने कहा कि देश की सफलता में महिलाओं का बड़ा योगदान है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें गर्व है कि देश की महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं.उन्होंने कहाकि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने महिलाओं को पंचायत में आरक्षण दिया था.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर संसदमें चर्चाके दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह बातें कहीं. सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण विधेयक जल्द पारित कराने की वकालत करते हुए कहा कि अधिकतम सुशासन का मतलब महिलाओं को उनका हक प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि अधिकतम सुशासन का मतलब नागरिक समाज को अधिक स्वतंत्रता देना और बिना किसी तरह के बदले की भावना के, असहमति के आधार को विस्तार देना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 मार्च को महिलाओं को बोलने देने के सुझाव पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी मंजूरी दी थी.गौर हो कि देश की 544 सदस्यों वाली लोकसभा में वर्तमान में 66 महिला सदस्य हैं, जबकि 241 सदस्यों वाली राज्यसभा में 31 महिला सदस्य हैं.