राज्यसभा में विपक्ष ने कहा कन्हैया की जान को खतरा, सरकार बोली पूरी सुरक्षा मुहैया करायेंगे

नयीदिल्ली : राज्यसभा में आज विपक्षी दलों ने जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जान लेने पर 11 लाख रुपये और उनकी जीभ काट कर लाने पर पांच लाख रुपये का इनाम दिए जाने के कथित ऐलानों का जिक्र करते हुए उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कीगयी. हालांकि सरकार ने कहा कि कन्हैया को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 3:09 PM

नयीदिल्ली : राज्यसभा में आज विपक्षी दलों ने जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जान लेने पर 11 लाख रुपये और उनकी जीभ काट कर लाने पर पांच लाख रुपये का इनाम दिए जाने के कथित ऐलानों का जिक्र करते हुए उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कीगयी. हालांकि सरकार ने कहा कि कन्हैया को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद कन्हैया को हाल ही में जमानत पर रिहा किया गया है. सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि हाल ही में पूर्वांचल सेना के नेता आदर्श शर्मा ने पोस्टर लगवाए जिनमें कन्हैया की जान लेने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की बात कहीगयीथी. फिर भाजयुमो के एक नेता कुलदीप वार्ष्णेय ने कन्हैया की जीभ काट कर लाने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की बात कही.

आजाद ने कहा कि इन खबरों के सामने आने के बाद उन्होंने स्वयं गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा और कन्हैया को समुचित सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. उन्होंने कहा ‘‘कन्हैया कुमार की जान को खतरा है और उसे सुरक्षा मुहैया करायी जानी चाहिए.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले तो कथित नकली वीडियो के आधार पर छात्र नेता को बदनाम करने की कोशिश कीगयी और उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया. अब जब उन्हें जमानत मिल गयी है तो उन्हें जान से मारने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कथित नकली वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की.

इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कन्हैया कुमार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि वार्ष्णेय के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गयी है और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. कथित नकली वीडियो के बारे में नकवी ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है. उप सभापति पीजे कुरियन ने भी कहा कि कथित नकली वीडियो की जांच की जानी चाहिए. आजाद ने यह भी कहा कि जेएनयू की घटना हमारे सामने है. हैदराबाद में दलित छात्र रोहित वेमुला ने आत्महत्या कर ली. इलाहाबाद विश्वविद्यालय का मुद्दा सामने आया है. वहां की छात्र संघ अध्यक्ष एक लड़की है जिसे प्रताड़ित किया जा रहा है. विश्वविद्यालयों में हो रहे इन घटनाक्रम पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.

इस पर नकवी ने कहा कि कन्हैया की जान लेने पर और उसकी जीभ काट कर लाने पर इनाम देने का ऐलान करने वाले कार्यकर्ताओं के बयानों की पार्टी नेतृत्व ने निंदा की है, उन पर कार्रवाई की गयी और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

नकवी ने कहा कि कुछ टीवी चैनलों ने पहले अलग वीडियो दिखाए और बाद में अलग वीडियो दिखाए. इन वीडियो की जांच की जा रही है.

जदयू के केसी त्यागी ने भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्र संघ अध्यक्ष रिचा सिंह का मुद्दा उठाते हुए कहा कि रिचा ने कल सारे सांसदों को चिट्ठी लिखकर अपने साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार की शिकायत की है.

त्यागी ने कहा कि जिस विश्वविद्यालय से चंद्रशेखर आजाद और पंडित जवाहरलाल नेहरू जुड़े रहे, जिस विश्वविद्यालय के कई छात्र नेता आज इस सदन में हैं उस संस्थान में इस तरह की घटनाएं होना चिंताजनक है.

विभिन्न दलों के सदस्यों ने इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए इससे स्वयं को संबद्ध किया.

संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार मानती है कि छात्रों, उनके आंदोलनों और उनकी स्वतंत्रता पर किसी तरह के हमले नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सदस्य ने जिस घटना विशेष का जिक्र किया है, उसके संदर्भ में अगर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भेदभाव किया जा रहा है तो वह संबंधित मंत्री को बताएंगे. सदस्यों के जोर देने पर उप सभापति पीजे कुरियन ने नकवी से कहा कि वह इस मुद्देकेेंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को अवगत कराएं और फिर सदन को भी इसकी जानकारी दें. इस पर नकवी ने सहमति जतायी.

Next Article

Exit mobile version