रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में दो महिला नक्सलियों समेत 10 नक्सलियों ने पुलिस के समाने आत्मसमर्पण कर दिया है. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले में आज दो महिला नक्सलियों समेत 10 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया है. इनमें से छह नक्सलियों के सिर पर ईनाम घोषित है.
Advertisement
छत्तीसगढ़ : दो महिला नक्सलियों समेत दस नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में दो महिला नक्सलियों समेत 10 नक्सलियों ने पुलिस के समाने आत्मसमर्पण कर दिया है. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले में आज दो महिला नक्सलियों समेत 10 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया है. इनमें से छह नक्सलियों के […]
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली मुन्ना हेमला (26) के सिर पर आठ लाख रुपये, विजय माडवी (18) और रामलाल अटामी (27) के सिर पर दो-दो लाख रुपये, कुमारी पायकी (22), सुमित कुमार हेमला (20) और कुरसम टोक्का (30) के सिर पर एक एक लाख रुपये का ईनाम घोषित है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली हेमला मिलिटरी कंपनी नंबर दो का सक्रिय सदस्य है. वह वर्ष 2010 में ताडमेटला हमले में शामिल रहा है.
इस हमले में 76 जवान शहीद हुए थे. उन्होंने बताया कि नक्सली विजय मिलिटरी कंपनी प्लाटून का सदस्य है, जबकि रामलाल मिलिटरी प्लाटून नंबर एक का सेक्सन कमांडर है. अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि वह नक्सली विचारधारा और नक्सली नेताओं द्वारा शोषण से परेशान होकर समर्पण कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य शासन के समर्पण नीति के तहत मदद की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement