नयी दिल्ली : गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर पर जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने खेर को असल जिंदगी का विलेन बताया है. योगी ने कहा कि वे एक विलेन के चरित्र के बारे में अच्छी तरह से वाकिफ हैं. अनुपम खेर न केवल फिल्मी पर्दे के विलेन है बल्कि असल जिंदगी में भी उनकी भूमिका एक विलेन की ही है. आपको बता दें कि कोलकाता में दिए गए खेर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने से बातें कही. योगी ने कहा कि खेर के बयान के बारे में इससे ज्यादा नहीं बोला जा सकता है.
साध्वी और योगी पर खेर का हमला
अभिनेता अनुपम खेर ने कोलकाता में आयोजित ‘द टेलिग्राफ नेशनल डिबेट’ में पिछले दिनों कहा था कि कुछ ऐसे लोग हैं पार्टी (भाजपा) में… चाहे वो साध्वी हैं, योगी हैं या कोई और हैं… उनको अंदर करना चाहिए, डांटना चाहिए, निकाल देना चाहिए. लेकिन, आप ऐसे लोगों के नाम पर पूरे देश को असहिष्णु घोषित कर रहे हैं.
जस्टिस अशोक गांगुली और कांग्रेस को भी नहीं बख्शा
खेर ने कार्यक्रम में जस्टिस अशोक गांगुली और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पर भी जोरदार हमले किये. खेर ने कहा कि जस्टिस गांगुली मैं आपके बयान से हैरान हूं. यह शर्मसार और दुखी करनेवाला है. आप सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत ठहरा रहे हैं. आप असहिष्णुता की बात करते हैं, मीडिया पर हमला करते हैं, और कहते हैं कि जेएनयू में जो हुआ वह सही था. पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली ने इसी कार्यक्रम में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को 2013 में फांसी देने के तरीके पर संदेह जताया था.