राज्यसभा में मोदी सरकार को झटका, विपक्ष ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संशोधन पास कराया
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार को राज्यसभा में आजबड़ा झटका लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद भी विपक्ष ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संशोधन प्रस्ताव पास कर दिया. इस प्रस्ताव को पारित भी करा लिया गया. मोदी सरकार राज्यसभा में बहुमत में नहीं है, इसलिए इसका नुकसान सरकार को उठाना पड़ा […]
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार को राज्यसभा में आजबड़ा झटका लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद भी विपक्ष ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संशोधन प्रस्ताव पास कर दिया. इस प्रस्ताव को पारित भी करा लिया गया. मोदी सरकार राज्यसभा में बहुमत में नहीं है, इसलिए इसका नुकसान सरकार को उठाना पड़ा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संशोधन प्रस्ताव ना लाने की अपील की थी जिसे विपक्ष ने ठुकरा दिया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने यह प्रस्ताव रखा. यह दूसरा साल है जब विपक्ष ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संशोधन प्रस्ताव लाया और उसे पास करा लिया.
इस संशोधन प्रस्ताव में जिक्र है कि सरकार ने इस बात के लिए प्रतिबद्धता नहीं जतायी कि सभी स्थानीय निकायों में चुनाव सुनिश्चित कराये जायेंगे. कांग्रेस ने पहले से ही इसकी तैयारी कर रखी थी व व्हिप जारी कर बुधवार को सभी सांसदों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था. तीन लाइन की इस व्हिप में सभी को उपस्थित रहने के आदेश दिये गये थे.