इराक में बंधक बनाए गये भारतीय जिंदा हैं : केंद्र

नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि आतंकवादियों द्वारा इराक में बंधक बनाए गए भारतीय जिंदा हैं और सरकार उन्हें वापस लाने के प्रयास कर रही है. पिछले साल इराक में पंजाब से ताल्लुक रखने वाले करीब 40 भारतीयों को बंधक बनाया गया था. आतंकवादियों के चंगुल से बच निकलने का दावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2016 8:35 PM

नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि आतंकवादियों द्वारा इराक में बंधक बनाए गए भारतीय जिंदा हैं और सरकार उन्हें वापस लाने के प्रयास कर रही है. पिछले साल इराक में पंजाब से ताल्लुक रखने वाले करीब 40 भारतीयों को बंधक बनाया गया था. आतंकवादियों के चंगुल से बच निकलने का दावा करने वाले एक युवक का कहना है कि बाकी लोग संभवत: मारे गए हैं. लेकिन सरकार इस युवक के दावे पर यकीन नहीं करती है.

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सुषमा ने कहा कि यदि ये लोग वहां फंसे होते तो सरकार काफी समय पहले ही उन्हें वापस ला चुकी होती लेकिन वे आतंकवादियों के कब्जे में हैं. विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ मैं कतई इस बात में यकीन नहीं करती कि वे मारे गए हैं. यदि मैं उस युवक की बात पर भरोसा करती तो मैं इस सदन को बताती कि वे सभी मारे गए हैं. लेकिन हमें युवक के दावे पर भरोसा नहीं है और इसलिए हम लोगों की खोज कर रहे हैं.” सुषमा ने बताया कि हाल ही में अरब देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक हुई थी जिसमें 15 मंत्रियों ने भाग लिया था. दो प्रमुख राष्ट्र प्रमुखों ने मुझे बताया था कि भारतीय जिंदा हैं.

Next Article

Exit mobile version