13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर मुठभेड़ : दो आतंकवादी मारे गए, लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर फरार

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ के दौरान आज दो आतंकवादी मारे गए जबकि लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर तथा चार अन्य आतंकवादी भागने में कामयाब रहे. आतंकवादी घेराबंदी वाले क्षेत्र से भागने में इसलिए फरार रहे क्योंकि स्थानीय निवासियों ने कथित रुप से सुरक्षा बलों पर पथराव कर उनका ध्यान भटका […]

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ के दौरान आज दो आतंकवादी मारे गए जबकि लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर तथा चार अन्य आतंकवादी भागने में कामयाब रहे. आतंकवादी घेराबंदी वाले क्षेत्र से भागने में इसलिए फरार रहे क्योंकि स्थानीय निवासियों ने कथित रुप से सुरक्षा बलों पर पथराव कर उनका ध्यान भटका दिया था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार भागने में सफल रहे आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा का कश्मीर प्रमुख अबु दुजाना भी शामिल था. अधिकारी ने बताया कि अवंतिपुरा के पुचाल इलाके में सुरक्षा बल खोज अभियान चला रहे थे. उसी दौरान गोरीपुरा गांव के पास उन्हें गोली चलने की आवाज सुनायी दी.

उन्होंने बताया कि तुरंत गोरीपुरा गांव के लिए सहायता रवाना की गयी और आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए गांव की घेराबंदी की गयी. अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायी, उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद भीषण मुठभेड़ शुरू हो गया.

मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गए लेकिन उनके पांच साथी भागने में सफल रहे. अधिकारी ने बताया कि मारे गये दोनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल जब आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में व्यस्त थे, उसी दौरान स्थानीय लोगों के समूह ने उनपर पथराव शुरू कर दिया.

अधिकारी ने बताया, पथराव के कारण सुरक्षा बलों का ध्यान भटकने से अन्य आतंकवादियों को घेरे से भागने का मौका मिल गया. पिछले वर्ष अक्तूबर में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में अबु कासिम के मारे जाने के बाद दुजाना ने लश्कर के लिए उसका काम संभाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें