Loading election data...

एम्स के विनिर्माण स्थल पर जमीन धंसने से दो मजदूरों की मौत

नयी दिल्ली: एम्स परिसर के भीतर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान जमीन धसकने से आज दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हो गए.एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान विनोद (35) और इस्लाम (30) के रुप में हुई है. दोनों मुर्दाघर के निकट संस्थान के मस्जिद मोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2016 10:10 PM

नयी दिल्ली: एम्स परिसर के भीतर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान जमीन धसकने से आज दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हो गए.एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान विनोद (35) और इस्लाम (30) के रुप में हुई है. दोनों मुर्दाघर के निकट संस्थान के मस्जिद मोड इलाके के पास वाले इलाके में मातृ-सह-शिशु ओपीडी के पास मजदूर के रुप में काम कर रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों और ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि मजदूरों में से एक इब्राहीम अवकाश लेने कहीं और चला गया जबकि अन्यों… विनोद, इस्लाम, नसीब, रंजीत और विनय वहीं आराम करने लगे.अचानक ही जमीन धसकी और ये पांचों करीब 14.5 मीटर नीचे मिट्टी, तथा अन्य विनिर्माण सामग्री के नीचे दब गए. पुलिस, अग्निशमन विभाग, और अन्य एजेंसियों को सूचित किया गया तथा बचाव कार्य तुरंत प्रारंभ किया गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम भी मौके पर पहुंची.अधिकारी ने बताया कि एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य चार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। दूसरे मजदूर की वहां मृत्यु हो गयी.अधिकारी ने बताया कि पहले सभी घायलों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, बाद में उन्हें जेपीएन ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है.
तीनों की हालत स्थिर बतायी जा रही है.
एम्स के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ठेकेदार फर्म मेयर्स अहलूवालिया कंस्ट्रक्शंस कंपनी ने संकेत दिए हैं कि सभी मजदूरों का बीमा था और उनके दावे जल्दी ही निपटाए जाएंगे.’ उन्होंने बताया कि संस्थान ने मामले की जांच के लिए आंतरिक समिति का गठन किया है.पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version