राज ठाकरे की धमकी- नए परमिट वाले ऑटो को लगा दें आग
मुंबई : बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि नए परमिट वाले ऑटोरिक्शा को मनसे कार्यकर्ता आग के हवाले कर देंगे. करीब 70 फीसदी नए ऑटोरिक्शा परमिट गैर-मराठियों को दिए जाने का दावा करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे […]
मुंबई : बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि नए परमिट वाले ऑटोरिक्शा को मनसे कार्यकर्ता आग के हवाले कर देंगे. करीब 70 फीसदी नए ऑटोरिक्शा परमिट गैर-मराठियों को दिए जाने का दावा करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कल धमकी दी कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यदि इन ऑटोरिक्शा को सडकों पर चलते देख लिया, तो वे उन्हें आग के हवाले कर देंगे.
मनसे के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘यदि नए परमिट वाले ऐसे ऑटोरिक्शा को सडकों पर चलते देख लिया तो भीतर बैठे लोगों को बाहर आने को बोला जाएगा और ऑटो को आग लगा दी जाएगी. चूंकि राज्य का परिवहन विभाग शिवसेना के पास है तो मैं पूछना चाहता हूं कि सौदे में उसे कितने पैसे मिल रहे हैं.’ठाकरे ने दावा किया कि करीब 70 फीसदी नए परमिट गैर-मराठियों को दिए गए हैं और मांग की कि सिर्फ माटी के लालों को ही लाइसेंस दिए जाने चाहिए.
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब राज ठाकरे की ओर से इस तरह का बयान दिया गया हो. इससे पहले भी वे कई मौकों पर गैर मराठियों पर शब्दों के बाण छोड़ चुके हैं. इससे पहले वे उत्तर भारतीयों को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं और बिहारियों को राज्य में ‘घुसपैठिया’ कह चुके हैं.