असम चुनाव : भाजपा के 88 उम्मीदवारों की सूची में सोनोवाल व शर्मा भी

नयी दिल्ली : भाजपा ने असम विधानसभा चुनाव के लिए अपने 88 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इस सूची में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल, पूर्व कांग्रेस नेता हिमंता बिस्वा शर्मा, लोकसभा सदस्य कमाख्या प्रसाद ताषा के नाम शामिल हैं. ताषा को मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के खिलाफ चुनाव मैदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 9:26 AM

नयी दिल्ली : भाजपा ने असम विधानसभा चुनाव के लिए अपने 88 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इस सूची में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल, पूर्व कांग्रेस नेता हिमंता बिस्वा शर्मा, लोकसभा सदस्य कमाख्या प्रसाद ताषा के नाम शामिल हैं. ताषा को मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा गया है. पार्टी 126 सदस्यों वाली राज्य विधानसभा में 90 सीटों पर चुनाव लडेगी. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने दो सीटों को छोडकर शेष पर पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी ने 294 सदस्यों के लिए होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भी 52 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक की अध्यक्षता की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीईसी के अन्य सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया. केंद्रीय मंत्री और पार्टी के संसदीय बोर्ड के सचिव जे पी नड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘हमारे उम्मीदवारों की सूची में असमिया समाज के बडे तबके को स्थान दिया गया है. इसमें असम के बडे हिस्से की झलक मिलती है.’ शर्मा के अलावा भाजपा में शामिल होने वाले कई कांग्रेसी विधायकों को टिकट दिया गया है. तीताबोर सीट पर गोगोई को कडी चुनौती देने के लिए भाजपा ने अपने सांसद ताषा को मैदान में उतारा है. सोनोवाल अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मजूली सीट से चुनाव लडेंगे.

शर्मा को जलुकबडी सीट से टिकट दिया गया है. भाजपा द्वारा 90 सीटों पर चुनाव लडने का मतलब है कि कुछ सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों और अगप एवं बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवारों के बीच दोस्ताना मुकाबला होगा. एक नेता ने कहा, ‘हम लोगों ने असम में मिशन 84 की घोषणा की है. इसलिए हम लोगों को इससे कुछ अधिक सीटों पर चुनाव लडना होगा. कुछ सीटों पर मुकाबला रणनीतिक होगा.’

उन्होंने साथ ही बताया कि कुछ छोटे सहयोगी दल भाजपा के टिकट पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. असम में चार और 11 अप्रैल को दो चरण में मतदान होना है. भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भी 52 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. पार्टी ने भवानीपुर सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस को चुनावी मैदान में उतारा है. राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप घोष खडगपुर सदर सीट से चुनाव लडेंगे. बंगाली फिल्म और टीवी अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी मयूरेश्वर सीट से चुनाव लडेंगी. उपचुनाव जीतकर भाजपा के पहले विधायक बने सामिक भट्टाचार्य बसिरहाट दक्षिण की अपनी मौजूदा सीट से चुनाव लडेगे. अभिनेता जॉय बनर्जी सूरी सीट पर अपनी किस्मत आजमायेंगे.

Next Article

Exit mobile version