विजय माल्या ने भारत आने में आना-कानी की तो….

नयी दिल्ली : अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने बुधवार को संकेत दिए कि शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत लाया जाएगा. मामले में अधिकारियों की शीर्ष प्राथमिकता माल्या को वापस भारत लाना और उनकी संपत्तियों, जिनमें ज्यादातर विदेशों में है, का खुलासा करना है. रोहतगी ने कहा कि माल्या यदि स्वदेश आने में आना-कानी करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 9:32 AM

नयी दिल्ली : अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने बुधवार को संकेत दिए कि शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत लाया जाएगा. मामले में अधिकारियों की शीर्ष प्राथमिकता माल्या को वापस भारत लाना और उनकी संपत्तियों, जिनमें ज्यादातर विदेशों में है, का खुलासा करना है. रोहतगी ने कहा कि माल्या यदि स्वदेश आने में आना-कानी करते हैं तो उनका पासपोर्ट रद्द करने की कार्यवाही शुरू की जाएगी, जैसा कि आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी के मामले में किया गया था.

उन्होंने कहा कि एक लंबी कानूनी कार्यवाही के बाद ही माल्या से 9,000 करोड रुपये वसूलने की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी. रोहतगी ने एक निजी न्यूज चैनल से कहा, ‘‘पहला विकल्प तो यह है कि उन्हें हाजिर होने को कहा जाए, और यदि वह नहीं आते हैं तो हम उनका पासपोर्ट रद्द करने की कार्यवाही शुरु कर सकते हैं. एक बार उनका पासपोर्ट रद्द हो गया तो तकनीकी तौर पर किसी व्यक्ति को कहीं और रहने का अधिकार नहीं रह जाता.

ऐसे में वह व्यक्ति जिस देश में रहता है, वह देश उसे अपने यहां से निकाल कर उस देश में जाने को मजबूर कर देता है जहां से वह आया होता है.’ उन्होंने कहा, ‘‘ललित मोदी के मामले में पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया हुई थी, लेकिन उसे दिल्ली उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया था.’ अटॉर्नी जनरल ने यह भी कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए पता चला कि माल्या को प्रत्यर्पित कराने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है, क्योंकि भारत ने ब्रिटेन के साथ प्रत्यर्पण संधि पर दस्तखत कर रखे हैं.

Next Article

Exit mobile version