राज ठाकरे के बयान पर गरम हुआ विपक्ष कहा- आतंकी तत्व से निपटने…

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से बुधवार को कहा है कि राज्य में जो नए पंजीकृत रिक्शा ग़ैर मराठी चला रहे हैं उन्हें जला दें. ठाकरे के इस बयान पर सभी पार्टियों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. गैर-मराठियों को ऑटो रिक्शा के परमिट मिलने से जुडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 1:14 PM

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से बुधवार को कहा है कि राज्य में जो नए पंजीकृत रिक्शा ग़ैर मराठी चला रहे हैं उन्हें जला दें. ठाकरे के इस बयान पर सभी पार्टियों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. गैर-मराठियों को ऑटो रिक्शा के परमिट मिलने से जुडी राज ठाकरे की टिप्पणियों की आलोचना करते हुए विपक्षी कांग्रेस और राकांपा ने आज उनपर ‘घृणा की राजनीति’ करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही विपक्षी दलों ने भाजपा-शिवसेना सरकार से मांग की है कि मनसे के अध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

आपको बता दें कि राज ठाकरे ने नए ऑटो रिक्शा के परमिटों में से 70 प्रतिशत परमिट गैर-मराठियों को दिए जाने का दावा करते हुए कल धमकी दी थी कि यदि ये वाहन सडकों पर चलते नजर आए तो उनके कार्यकर्ता इन वाहनों को आग लगा देंगे. कांग्रेस के प्रवक्ता अल-नसीर जकारिया ने कहा कि ठाकरे की ओर से ‘‘हिंसा भडकाने की खुली धमकी’ साफ तौर पर भाजपा नेतृत्व वाली सरकार की ‘आतंकी तत्वों’ से निपटने में अयोग्यता के बारे में बहुत कुछ कह जाती है. वहीं राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

जकारिया ने कहा, ‘‘यह बहुत हैरान करने वाला है कि कोई घृणित भाषण देता है और उसे बच निकलने दिया जाता है.’ उन्होंने सवाल उठाया, ‘‘जब कन्हैया कुमार जैसा गैर-नेता बोलता है तो उसपर तत्काल राष्ट्र-विरोधी होने की पट्टी लगा दी जाती है और उसे जेल में डाल दिया जाता है. यही रुख राज ठाकरे के साथ क्यों नहीं अपनाया जाता?’

Next Article

Exit mobile version