JNU के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
नयीदिल्ली: जेएनयू के एक छात्र ने आजराजधानीके बेरसरायस्थितअपनेकमरे में फांसीलगाकर आत्महत्या करली. जानकारी केमुताबिक छात्र की पहचान 25 वर्षीय दुष्यंत के रूप में हुई है.वह उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला था और जेएनयू से पीएचडी कर रहा था. बताया जा रहा है कि दुष्यंत ने पंखे से लटककर फांसी लगायी है. फिलहाल आत्महत्या […]
नयीदिल्ली: जेएनयू के एक छात्र ने आजराजधानीके बेरसरायस्थितअपनेकमरे में फांसीलगाकर आत्महत्या करली. जानकारी केमुताबिक छात्र की पहचान 25 वर्षीय दुष्यंत के रूप में हुई है.वह उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला था और जेएनयू से पीएचडी कर रहा था.
JNU student found dead at his apartment in Delhi's Ber Sarai. Police gathering more details.
— ANI (@ANI) March 10, 2016
बताया जा रहा है कि दुष्यंत ने पंखे से लटककर फांसी लगायी है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.हालांकि पुलिस को घटनास्थलसे एक सुसाइडनोटमिलाहै. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन मेंजुटी है. इस मामले मेंविस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है.
JNU Student had committed suicide, was a native of Bareilly (UP). A suicide note has been found
— ANI (@ANI) March 10, 2016