श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी !
नयी दिल्ली : अध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले सकते हैं. पहले यह खबर आ रही थी कि विवाद के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम से दूरी बना सकते हैं लेकिन अब खबर है कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं […]
नयी दिल्ली : अध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले सकते हैं. पहले यह खबर आ रही थी कि विवाद के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम से दूरी बना सकते हैं लेकिन अब खबर है कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं की गयी है.
दिल्ली में यमुना किनारे ‘वर्ल्ड कल्चर फ़ेस्टिवल’ का आयोजन किया गया है इसमें कई देशों के लोग हिस्सा ले रहे हैं और हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. ऐसे में यमुना के किनारे कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने यमुना में प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए श्री श्री रविशंकर को कार्यक्रम के लिए पांच करोड़ रुपये जुर्माना भरने का आदेश देते हुए कहा कि अगर पांच करोड़ रुपये अगर जमा नहीं किये गये तो कार्यक्रम को रद्द किया जा सकता है. दूसरी तरफ श्री श्री रविशंकर एनजीटी के आदेश के खिलाफ आगे अपील करने की बात कही है. हालांकि एनजीटी ने उन्हें जुर्माना भरने के लिए एक दिन का वक्त और दिया है.
एक टीवी न्यूज चैनल आजतक से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम कही भी होता अगर विरोध करने वाले मन बना चुके हैं तो वो विरोध करते ही. जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि आपके खिलाफ कोई साजिश है तो उन्होंने कहा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता हो सकता है कि यह एक रणनीति के तहत किया जा रहा हो.